Sarkari Naukri Bharti 2024: सरकारी नौकरी पाना किसका सपना नहीं होता. अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे और झारखंड लोक सेवा आयोग आपके लिए बेहतरीन मौका लाया है.
आरआरबी एनटीपीसी ने 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे रजिस्ट्रेशन लिंक खुलते ही आवेदन कर सकते हैं.
वहीं झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने भी एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
जरूरी तारीखें
आरआरबी एनटीपीसी ने रजिस्ट्रेशन की तारीखें अभी रिलीज नहीं की हैं. अगले सप्ताह तक तारीखों का ऐलान हो सकता है।
झारखंड लोक सेवा आयोग के फारेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट- 10 अगस्त 2024
ये हैं वैकेंसी डिटेलस्
आरआरबी एनटीपीसी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 10884 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इसके तहत जूनियर क्लर्क, एकाउंट्स क्लर्क, टाइम कीपर, सीनियर क्लर्क, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर वगैरह के बहुत से पदों पर भर्ती होगी.
झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से चलाए जा रहे भर्ती अभियान के जरिए 170 फारेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा.
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
आरआरबी एनटीपीसी के आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन, पीएच, महिला कैंडिडेट्स, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 250 रुपये शुल्क देना होगा. इसमें से काफी पैसा सीबीटी वन में बैठने के बाद रिफंड हो जाएगा. जनरल को 400 रुपये और बाकी को पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे.
झारखंड लोक सेवा आयोग भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है.
ऐसे होगी सेलेक्शन प्रक्रिया
आरआरबी एनटीपीसी के लिए पद के मुताबिक सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट पद के लिए सीबीटी, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन पास करना होगा.
बाकी पदों के लिए भी जरूरत के मुताबिक सीबीटी, टाइपिंग स्किल टेस्ट, डीवी और मेडिकल राउंड पास करना होगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड कुछ समय पहले रिलीज होंगे.
झारखंड लोक सेवा आयोग भर्ती अभियान के लिए प्रीलिम्स एग्जाम होगा जिसकी तारीख 18 अगस्त तय की गई है. ये परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलाया जाएगा.
ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता
आरआरबी एनटीपीसी के लिए अंडरग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए और ग्रेजुएट पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं ।
झारखंड लोक सेवा आयोग भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जैसे कि कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जंतु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में ऑनर्स डिग्री या सिविल, मैकेनिकल, केमिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरूरी है.
भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा
आरआरबी एनटीपीसी के लिए यूजी पदों की एज लिमिट 18 से 30 साल और ग्रेजुएट पास की एज लिमिट 18 से 33 साल तय की गई है.
झारखंड लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.