Advertisment

Indian Railway : भारत में एक ऐसी जगह जहां पर बने दो-दो रेलवे स्टेशन

Indian Railway : भारत में एक ऐसी जगह जहां पर बने दो-दो रेलवे स्टेशन Indian Railway A place in India where two railway stations were built vkj

author-image
deepak
Indian Railway : भारत में एक ऐसी जगह जहां पर बने दो-दो रेलवे स्टेशन

Indian Railway : रेलवे को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। यह हर रोज हजारों-लाखों लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का काम करती है। रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। ट्रेन की यात्रा करने के लिए सबसे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना जरुरी होता है। अगर आपने भी कभी ट्रेन की यात्रा की होगी, तो आप जानते होंगे कि एक रेलवे स्टेशन पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म होते हैं और ढेरों पटरियां होती हैं, जिन पर हर रोज ट्रेनों की आवाजाही होती है। क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक ही जगह पर दो अलग-अलग रेलवे स्टेशन बने हुए हैं। अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Advertisment

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना भारतीय रेलवे में एक ऐसा स्टेशन है, जहां पटरी के एक तरफ एक जिले का स्टेशन और दूसरी तरफ दूसरे जिले का रेलवे स्टेशन है। यह सुनने में शायद थोड़ा अजीब हो सकता है, लेकिन भारत में एक ऐसी जगह मौजूद है। अक्सर नए यात्री भी यहां दुविधा में पड़ जाते हैं कि उनकी ट्रेन कौनसे प्लेटफॉर्म पर आएगी। चलिए अब जानते हैं कौन से हैं यह स्टेशन और कहां पर स्थित है।

महाराष्ट्र के अहमदनगर में हैं ये स्टेशन

यह दो स्टेशन महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में आमने-सामने बने हुए हैं। दरअसल, यहां पर पटरी के एक तरफ बेलापुर है और पटरी की दूसरी तरफ श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन बना हुआ है। देखने में यह दोनों स्टेशन ज्यादा दूरी पर नहीं है, बल्कि आमने-सामने ही बने हैं। इन दोनों स्टेशन से अलग-अलग जगहों के लिए ट्रेनों की आवाजाही होती है। यही वजह है कि भारतीय रेलवे के यह स्टेशन अपनी जगह को लेकर प्रसिद्ध हैं।

यात्रियों को होती है परेशानी

जो लोग यहां रहते हैं या हर रोज इन स्टेशन से सफर करते हैं, उन्हें तो यहां कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन, एक ही जगह पर दो स्टेशन होने के कारण यहां आने वाले नए यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। नए यात्री दुविधा में पड़ जाते हैं कि उन्हें कौन से स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है।

Advertisment
train knowledge news knowledge indian railway railway station Facts interesting facts amazing facts Ahmednagar fact belapur fact about two railway stations at same place fact news in hindi knowledge news in hindi maharashtra railway station shrirampur two railway stations at same place
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें