Advertisment

Railway News: महाकुंभ के चलते 28 जनवरी से 4 फरवरी तक 20 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, यात्रा करने से पहले लिस्ट देखें

Railway News: महाकुंभ मेला 2025 के दौरान रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने का फैसला लिया है। ये ट्रेने अपनी निर्धारित रूट के बजाय मार्गों से चलेगी।

author-image
Kushagra valuskar
Railway News: महाकुंभ के चलते 28 जनवरी से 4 फरवरी तक 20 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, यात्रा करने से पहले लिस्ट देखें

Railway News: महाकुंभ मेला 2025 के दौरान रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने का फैसला लिया है। ये ट्रेने अपनी निर्धारित रूट के बजाय मार्गों से चलेगी। यह बदलाव 28 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।

Advertisment

मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की स्थिति

  • ट्रेन 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस 28, 29 जनवरी 02 और 03 फरवरी।
  • ट्रेन 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 27 जनवरी।
  • ट्रेन 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 28,29 जनवरी, 02 और 03 फरवरी।
  • ट्रेन 11071 लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस 28-29 जनवरी, 02 और 03 फरवरी।
  • ट्रेन 22130 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 03 फरवरी।
  • ट्रेन 22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 29 जनवरी और 02 फरवरी।
  • ट्रेन 11055 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जनवरी, 02 और 03 फरवरी को परिवर्तित रूट से चलेगी।

इसी तरह 11050 लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस 28 जनवरी, 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 04 फरवरी, 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 03 फरवरी, 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 29 जनवरी, 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस 3 फरवरी, 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 28,29 जनवरी, 2 और 3 फरवरी, 22014 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 28 जनवरी को बदले रूट से जाएगी।

इन ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव

  • 22103 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 3 फरवरी
  • 11582 लोकमान्य तिलक-मऊ एक्सप्रेस 3 फरवरी।
  • 22613 रामेश्वरम-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 2 फरवरी।
  • 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 29,30 जनवरी, 03,04 फरवरी।
  • 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 29,30 जनवरी, 03,04 फरवरी।
  • 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 4 फरवरी को बदले मार्ग से जाएगी।
Advertisment

बनारस-उधना एक्सप्रेस 29 जनवरी को निरस्त

महाकुंभ मेला के आयोजन के मद्देनजर भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया है। सफर करने से पहले यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके तहत ट्रेन नंबर 20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस 29 जनवरी को निरस्त रहेगी। ट्रेन 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस 28, 29 जनवरी, 2 और 3 फरवरी को खजुराहो स्टेशन पर रात्रि 11.05 बजे शार्ट टर्मिनेट होगी।

ट्रेन 14116 प्रयागराज-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 29, 30 जनवरी, 3 और 4 फरवरी को खजुराहो स्टेशन से रात 9.30 बजे रवाना होगी। ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते मौनी अमावस्या से पहले ट्रेन भोपाल से चलेगी।

Advertisment

4 दिन खजुराहो स्टेशन जाएगी प्रयागराज एक्सप्रेस

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला के लिए चल रही ट्रेनों के कारण रेल यातायात दबाव बढ़ गया है। महू-प्रयागराज एक्सप्रेस को 4 दिन खजुराहो स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया जाएगा। यहां से यात्रियों को प्रयागराज अन्य साधन से जाना पड़ेगा।

खजुराहो से प्रयागराज की दूरी 300 किलोमीटर से अधिक है। खजुराहो से प्रयागराज के बीच महोबा, बांदा, चित्रकूट सहित आठ स्टेशनों पर यात्री परेशान होंगे। 28,29 जनवरी, 2 और 3 फरवरी को महू-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

यह भी पढ़ें-

पत्रकार महेंद्र बापना एक्सीडेंट केस: इंदौर जिला कोर्ट का आदेश, 54 लाख 87 हजार मुआवजा और 20 लाख ब्याज देगी बीमा कंपनी

Advertisment

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा: विवाद पर हाईकोर्ट की सख्ती, सरकार ने एक हफ्ते में नहीं दिया जवाब तो लगेगा जुर्माना

MP news indian railway mahakumbh 2025 railway train route change
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें