Advertisment

indian prime minister plane Air India One:जानिए पीएम मोदी के विमान,यानि प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति के विमान की खासियत

जानिए पीएम मोदी के विमान,यानि प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति के विमान की खासियत...indian prime minister plane Air India One: Know the specialty of PM Modi's plane, that is, Prime Minister, President, Vice President's plane NEET

author-image
Bansal News
indian prime minister plane Air India One:जानिए पीएम मोदी के विमान,यानि प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति के विमान की खासियत

indian prime minister plane Air India One:हाल ही  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नीदरलैंड दौरे की चर्चा चारो ओर हो रही है।और इस यात्रा के लिए पीएम ने पिछले साल ही खरीदे गए VVIP विमान 'एयर इंडिया वन' (Air India One) का इस्तेमाल किया है।यह विमान बेहद स्पेशल है।आज हम जानेगे इस विमान की क्या खास बात है।इससे पहले हम आपको बता दें कि सरकार ने इसे सिर्फ राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए मंगवाया है। बोइंग ने पिछले साल अक्टूबर में भारत सरकार को वीटी-एएलडब्ल्यू रजिस्ट्रेशन नंबर वाले बी777 विमान (air india one boeing 777) की सप्लाई की थी। इसे एआई1 के नाम से भी पुकारा जाता है।और कहा जाता है कि यह विमान अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान की ही तरह बेहद ही खास है।

Advertisment

एडवांस कम्यूनिकेशन सिस्टम से है लैस

आपको बता दें कि एयरक्राफ्ट में एक खास एडवांस कम्यूनिकेशन सिस्टम लगा है जो हवा में ऑडियो और वीडियो कनेक्ट करने की परमिशन देता है।साथ ही कहा जाता है कि सीधा सेटेलाइट से कनेक्ट करके यह बेहद ही सुरक्षित संचार सेवा देता है।ताकि इसे कोई हैक न कर सके।वहीं इस विमान में दो कॉन्फ्रेंस रूम और प्रेस ब्रीफिंग रूम मौजूद है।

विमान में है मिसाइल डिफेंस सिस्टम 

वहीं एयर इंडिया वन में मिसाइल डिफेंस सिस्टम- लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटरमेजर (LAIRCM) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (SPS) मौजूद है। इस स्पेशल बी777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है। ताकि जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जा सके और किसी भी तरह के खतरा होने पर रक्षात्मक खदम उठाए जा सकें।

एयरक्राफ्ट पर विशेष ग्राफिक्स

एयर इंडिया वन की बॉडी पर शानदार अशोक स्तंभ छपा है। इसके एक तरफ हिंदी में 'भारत' और दूसरी तरफ अंग्रेजी में 'INDIA' लिखा है। दोनों नामों के नीचे तिरंगा की लाइनिंग प्रिंट किया हुआ है। साथ ही विमान के पिछले हिस्से पर तिरंगा झंडा पेंट किया हुआ है। (twitter)

Advertisment

इमरजेंसी में हवा में भर सकता है फ्यूल

किसी तरह की इमरजेंसी होने पर यह विमान हवा में फ्यूल ले सकता है। इसमें ट्विवन GE90-115 इंजन है जो  900 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भर सकता है।

विमान की कीमत

एयर इंडिया वन के दो विमान राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए अपनी सेवाएं देंगे। इन दोनों की अनुमानित कीमत 8458 करोड़ रुपये होगी। यानि का लगभग 4250 करोड़ के करीब एक विमान की कीमत है।

उम्मीद है आपको ये खबर पसंद आई होगी..कृपा करके शेयर करना न भूलें....indian prime minister plane Air India One

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें