Indian PM Stories: अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों की जब भी बात होती है तब, जवाहरलाल नेहरू, लालबहादुर शास्त्री,इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, अटल बिहारी बाजपाई,मनमोहन सिंह का जिक्र जरूर होता है.इन सब में एक से बढ़कर एक खूबियां थीं. स्वयं प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भरी संसद में कहा था कि हर एक पुरानी सरकार ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया है। बहरहाल इन सभी बातों को आगे ले जाते हुए खबर की तरफ बढ़ते हैं.आज हम बात करेंगे भारत के उस पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में जो अपने छात्र जीवन में अपनी ‘इंजीनियरिंग’ की पढ़ाई पूरी नहीं कर सका फिर उसने एक साधारण नौकरी से संतोष किया.फिर वह प्रधानमंत्री बना। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे उस प्रधानमंत्री से जुड़ी कई और बातें.जिनका मीडिया में बहुत कम जिक्र होता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं देश के सबसे युवा प्रधानंत्री राजीव गांधी के बारे में.
इंजीनियरिंग नहीं हो पाई पूरी
लंदन में अपनी ए-लेवल की पढ़ाई करने के बाद राजीव गांधी कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए थे। यहां उन्होंने तीन साल तक पढ़ाई की…मीडिया रिपोर्टस और कई सोर्सेस के मुताबिक कहा जाता है कि, उन्हें तीन साल पढ़ाई करने के बाद किन्हीं कारणों से डिग्री नहीं मिल पाई.इसके बाद उन्होंने इंपीरियल कॉलेज लंदन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई में दाखिला लिया लेकिन उसे भी पूरा नहीं कर सके वो योग्य थे उन्हें किसी कॉलेज से निकाला नहीं गया था। Indian PM Stories
पायलट बन की थी नौकरी
इसके बाद वे दिल्ली में फ्लाइंग क्लब में शामिल हो गए जहां उन्हें पायलट के रूप में ट्रेनिंग ली साल 1970 में, उन्होंने एयर इंडिया में नौकरी की थी। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है इंडियन एक्सप्रेस इसकी एक एक रिपोर्ट में एक इंटरव्यू के हवाले से बताया गया है कि राजीव गांधी को फ्लाइट उड़ाने का शौक उस समय से है जब वे अपने नाना पंडित नेहरू के साथ पहली बार ग्लाइडिंग क्लब में गए थे.
राजीव गांधी को फोटो खींचने का था शौक Indian PM Stories
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत से सबसे युवा पीएम रहे राजीव गांधी एक अच्छे फोटोग्राफर भी थे. राजीव गांधी इतनी अच्छी फोटो क्लिक करते थे कि उन्हें एक पब्लिशर ने फोटो पर किताब छापने के लिए भी अप्रोच किया, लेकिन उन्होंने कभी भी ऐसा करने के लिए हां नहीं की. हालांकि, उनके निधन के बाद सोनिया गांधी ने एक किताब Rajivs world: Photographs by Rajiv Gandhi के बारे में बताया. इस किताब में राजीव गांधी की क्लिक की हुई कई तस्वीरें भी थीं.
खुद चलाते थे कार
माना जाता है कि राजीव गांधी ही सिर्फ एक ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जो पीएम रहते हुए अक्सर अपनी कार खुद ही चलाते थे इतना ही नहीं कई बार अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी अपनी गाड़ी वे खुद ही चलाते थे. कई किताबों में इस बात का जिक्र है कि राजीव गांधी अक्सर खुद ही कार चलाते थे.
राजीव गांधी का जिक्र उनके कई ऐतिहासिक कार्यों की वजह से किया जाता है. राजीव गांधी की पहचान एक अच्छे राजनेता के साथ साथ एक इंजीनियर, पायलट और एक फोटोग्राफर के रुप में भी. इसके अलावा उनकी सादगी और जनता से जुड़ाव के चर्चे भी मशहूर रहे हैं. आज राजीव गांधी की जयंती है और इसी मौके पर ये खास जानकारी एक्ज़ाम ओरेजनल आपके साथ साझा कर रहा है.Indian PM Stories