Advertisment

Double Hundred Batsman Club: भारतीय खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है डबल सेंचुरी, देखिए पूरी लिस्ट

Double Hundred Batsman Club: भारतीय खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है डबल सेंचुरी, देखिए पूरी लिस्ट Double Hundred Batsman Club: Indian players who have registered double centuries, see the complete list

author-image
Bansal News
Double Hundred Batsman Club: भारतीय खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है डबल सेंचुरी, देखिए पूरी लिस्ट

Double Hundred Batsman Club: 24 फरवरी 2010 को ठीक 13 साल पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने। उसके बाद से लेकर अब तक 8 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक ठोका हैं। खास बात यह है कि दोहरा शतक मारने वालों की लिस्ट में अकेले 5 भारतीय हैं। आइए एक नजर डालते हैं वनडे में भारत के दोहरे शतकवीरों पर।

Advertisment

सचिन तेंदुलकर

publive-image

भारत के खिलाफ चेन्नई में सईद अनवर के सर्वोच्च व्यक्तिगत 194 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। दोहरा शतक लगाने वाले पहले वह बल्लेबाज थे।

वीरेंद्र सहवाग

publive-image

सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को उनके सलामी जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने तोड़ा था। 8 दिसंबर 2011 को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेलने के बाद 'नजफगढ़ नवाब' तेंदुलकर के बाद एकदिवसीय दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने।

रोहित शर्मा

publive-image

बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा एकदिवसीय दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित यहीं नहीं रुके। उन्होंने दो और मौकों पर एकदिवसीय दोहरा शतक बनाया और दोनों श्रीलंका के खिलाफ आए जिसमें विश्व रिकॉर्ड 264 और नाबाद 208 रन शामिल थे।

Advertisment

इशान किशन

publive-image

इशान किशन एकदिवसीय दोहरा शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बने। वह वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज भी हैं। किशन ने चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ महज 126 गेंदों में 210 रन बना डाला था।

शुभमन गिल

publive-image

शुभमन गिल हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन बनाकर वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय और आठवें क्रिकेटर बने।

Indian players double century Double Hundred Batsman Club double hundred list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें