UK New Home Minister Suella Braverman: ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है। लीज़ ट्रस ने अपनी कैबिनेट में भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को बड़ी जिम्मेदारी सोपते हुए उन्हें ब्रिटेन का गृहमंत्री नियुक्त किया है। वहीं लिज ट्रस ने मंत्रिमंडल में ऋषि सुनक और उनके समर्थकां को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रधानमंत्री लिज ट्रस के अपने आवास पर 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर होने वाली बैठक में भी शामिल होंगी। सुएला ब्रेवरमैन का भारत से नाता रहा है। 42 वर्षीय ब्रेवरमैन की मां की तमिल की है। जिसके बाद वह मॉरीशस चली गई थी। अगर वहीं उनके पिता की बात करें तो वह पहले गोवा में रहते थे उसके बाद वह केन्या चले गए। जिसके बाद वह यूके में रहने लगे।
संभाला गृहमंत्रालय का कामकाज
लीज़ ट्रस ने मंगलवार को सुएला ब्रेवरमैन के नाम का जैसे ही ऐलान किया उसके तुरंत बाद उन्होंने गृह मंत्रालय का कामकाज शुरू भी कर दिया। उन्हें भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल की जगह ही गृहमंत्री का पद दिया गया है। अब उन्हें कई मुद्दों पर कठिनाइयोंका सामना करना पड़ेगा। अगर सबसे अहम मुद्दों की बात करें तो शरणार्थियों से जुड़े मुद्दे एक अहम मुद्दों में से एक है। इसके साथ ही पुलिस व्यवस्था को सुचारु रूप काम करने की एक नई चुनौती रहेगी।