न्यूयॉर्क। (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट ने अपने भारतवंशी सीईओ सत्य नडेला को कंपनी का अध्यक्ष बनाया है, जिस अतिरिक्त भूमिका में वह ‘‘बोर्ड का एजेंडा निर्धारित करने में अगुवाई करेंगे।’’ माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने बुधवार को घोषणा की कि बोर्ड के स्वतंत्र निदेशकों ने सर्वसम्मति से नडेला को बोर्ड के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चुना। इसके अलावा जॉन डब्ल्यू थॉम्पसन को सर्वसम्मति से मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में चुना गया।
Microsoft CEO Satya Nadella now doubles as the company’s chairman. It’s the first time in two decades that Microsoft’s chairman will also be its CEO, after Bill Gates originally stepped down as CEO in 2000 https://t.co/ozFzio5GIK pic.twitter.com/IiVdGaw7Gl
— Tom Warren (@tomwarren) June 16, 2021
2012 से 2014 तक रहे हैं माइक्रोसॉफ्ट के CEO
वह इस भूमिका को 2012 से 2014 तक पहले भी निभा चुके हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस भूमिका में, नडेला बोर्ड के लिए एजेंडा तय करने के काम का नेतृत्व करेंगे, सही रणनीतिक अवसरों का लाभ लेने और मुख्य जोखिमों की पहचान करने तथा उनके असर को कम करने के लिए कारोबार की अपनी गहरी समझ का लाभ उठाएंगे।’’ नडेला (53), थॉम्पसन की जगह लेंगे, जो मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में आगे अपनी भूमिका निभाएंगे। नडेला 2014 में स्टीव बाल्मर के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे।भाषा पाण्डेयपाण्डेय