Advertisment

Microsoft New Chairman: भारतवंशी नडेला बने माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन, 2014 में संभाली थी CEO की कमान

Microsoft New Chairman: भारतवंशी सत्या नडेला बने माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन, 2014 में संभाली थी CEO की कमान, Indian origin Satya Nadella became the Microsoft New Chairman

author-image
Shreya Bhatia
Microsoft New Chairman: भारतवंशी नडेला बने माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन, 2014 में संभाली थी CEO की कमान

न्यूयॉर्क। (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट ने अपने भारतवंशी सीईओ सत्य नडेला को कंपनी का अध्यक्ष बनाया है, जिस अतिरिक्त भूमिका में वह ‘‘बोर्ड का एजेंडा निर्धारित करने में अगुवाई करेंगे।’’ माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने बुधवार को घोषणा की कि बोर्ड के स्वतंत्र निदेशकों ने सर्वसम्मति से नडेला को बोर्ड के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चुना। इसके अलावा जॉन डब्ल्यू थॉम्पसन को सर्वसम्मति से मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में चुना गया।

Advertisment

2012 से 2014 तक रहे हैं माइक्रोसॉफ्ट के CEO

वह इस भूमिका को 2012 से 2014 तक पहले भी निभा चुके हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस भूमिका में, नडेला बोर्ड के लिए एजेंडा तय करने के काम का नेतृत्व करेंगे, सही रणनीतिक अवसरों का लाभ लेने और मुख्य जोखिमों की पहचान करने तथा उनके असर को कम करने के लिए कारोबार की अपनी गहरी समझ का लाभ उठाएंगे।’’ नडेला (53), थॉम्पसन की जगह लेंगे, जो मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में आगे अपनी भूमिका निभाएंगे। नडेला 2014 में स्टीव बाल्मर के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे।भाषा पाण्डेयपाण्डेय

Bill Gates independent directors India-born CEO Satya Nadella India-born CEO Satya Nadella birth place John W Thompson Microsoft Microsoft chairman Microsoft Corp Satya Nadella satya nadella education satya nadella net worth Satya Nadella new chairman जॉन डब्‍ल्‍यू थॉमसन माइक्रोसॉफ्ट सत्‍या नडेला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें