सिंगापुर। Singapore President: सिंगापुर में जन्मे भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन षणमुगरत्नम ने बृहस्पतिवार को देश के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। थरमन (66) का कार्यकाल छह साल है।
उन्होंने हलीमा याकूब की जगह ली है, जिनका कार्यकाल 13 सितंबर को खत्म हो गया। याकूब सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति थीं।
षणमुगरत्नम मिला चीनी समुदाय का भारी समर्थन
सार्वजनिक सेवा में अपना पूरा जीवन सिंगापुर की सेवा में लगाने वाले षणमुगरत्नम को हाल में हुए चुनाव में मुख्य रूप से देश के चीनी समुदाय का भारी समर्थन मिला था।
उन्होंने 2019 से 2023 के बीच एक वरिष्ठ मंत्री के रूप में कार्य किया। वह 2015 से 2023 के बीच सामाजिक नीति समन्वय मंत्री; और 2011 से 2023 के बीच सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे। वे मई 2011 से मई 2019 तक सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री भी रहे हैं।
सिंगापुर में भारतीय मूल के राष्ट्रपति
सिंगापुर में भारतीय मूल के दो राष्ट्रपति रहे हैं। राजनेता और तमिल मूल के नौकरशाह सेल्लापन रामनाथन सिंगापुर के राष्ट्रपति रहे। रामनाथन 1999 में बेंजामिन शियर्स को हराकर सिंगापुर के राष्ट्रपति बने थे और 2011 तक इस पद पर रहे। वह सबसे लंबे समय तक सिंगापुर के राष्ट्रपति रहे।
सी.वी. देवन नायर 1981 से 1985 तक सिंगापुर के तीसरे राष्ट्रपति रहे। 1923 में मलक्का, मलेशिया में जन्मे नायर एक रबड़ बागान में लिपिक (क्लर्क) के तौर पर काम करने वाले आई.वी. करुणाकरण नायर के बेटे थे, जो मूल रूप से केरल के थालास्सेरी के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें:
>> Exam Tips: आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए होना चाहिए मजबूत बेस, इन किताबों को जरुर पढ़ें
>> Business Advice Tips: बिज़नेस में होना चाहते हैं सफल तो जरुरी है सही मैनजमेंट, नहीं ठप होगा बिज़नेस
सिंगापुर में भारतीय मूल के राष्ट्रपति, षणमुगरत्नम को चीनी समुदाय का समर्थन, भारतीय मूल के अर्थशास्त्री, थरमन षणमुगरत्नम, सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन षणमुगरत्नम, chinese community’s support to indian-origin president, shanmugaratnam in singapore indian-origin economist, tharman shanmugaratnam, singapore president tharman shanmugaratnam