/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/indian-oil.jpg)
Indian Oil: अगर आप भी अपनी गाड़ी में डीजल भरवाते हैं तो आपके पास करोड़पति बनने का अच्छा मौका है। दरअसल, इंडियन ऑयल एक ऑफर लेकर आया है जिसका नाम - 'डीजल भरो, इनाम जीतो' है। इस ऑफर का लाभ 18 साल की उम्र से अधिक कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट्स से डीजल भरवाना होगा, डीजल भरवाकर आप 2 करोड़ की राशि जीत सकते हैं।
https://twitter.com/IndianOilcl/status/1382618923569352705
इसकी जानकारी Indian Oil ने एक ट्वीट के जरिए दी है। तो आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं-
ये है Indian Oil का ऑफर?
डीजल भरो, इनाम जीतो.. ऑफर में पार्ट लेने के लिए आपको सबसे पहले इंडियन ऑयल के किसी रिटेल आउटलेट पर कम से कम 25 लीटर या उससे ज्यादा का डीजल खरीदना होगा। लेकिन इसके लिए ये शर्त है कि एक बिल में ही आपको खरीदना होगा। मतलब एक बार में ही आपको 25 लीटर डीजल खरीदना है। अगल-अलग बिल पर मान्य नहीं होगा।
यहां करना होगा SMS
25 लीटर या उससे ज्यादा डीजल खरीदने के बाद आपको जो सिंगल प्रिटेंड बिल मिलेगा। जिसके बाद उस पर एक बिल नंबर और डीलर कोड मिलेगा। उस कोड को 7799033333 नंबर पर SMS भेजना होगा।
यहां देंखें मैसेज भेजने का पूरा प्रोसेस-
SMS DEALER CODE <SPACE> BILL NUMBER <SPACE> QUANTITY to 77990 33333, बता दें कि SMS की सुविधा BSNL / MTNL / VI / एयरटेल / एयरसेल / जियो समेत सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us