नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। दरअसल भरतीय नौसेना, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नौसैनिक शिप रिपेयर यार्ड कोच्चि ब्लेयर ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती अप्रेंटिस के कुल 230 पदों पर निकली है। वहीं यह भर्तियां 10वीं पास के लिए निकली है। अगर आप भी 10वीं पास है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके यह एक अच्छा मौका हो सकता है।जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो अक्टूबर तक होगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
भरतीय नौसेना ने यह भर्ती कुल 230 पदों पर निकाली है। जिसमें इलेक्ट्रिशियन के 18 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 5, मशीनिस्ट- 6, फिटर- 13, कुल वैकेंसी- 230, पाइप फिटर- 4, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 3, फाउंड्रीमैन- 1, फर्नीचर एवं कैबिनेट मेकर- 7, शिपराइट स्टील- 4, मरीन इंजन फिटर- 5, टर्नर- 6,मैकेनिक रेडियो एंड रडार स्पेसक्रॉफ्ट- 5, मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट एयरक्रॉफ्ट, इलेक्ट्रिशियन एयरक्रॉफ्ट- 5, पेंटर मरीन- 2, सीएनसी प्रोग्रामर- कम ऑपरेटर- 1, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 20, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक- 3, इनग्रेवर- 1, शीट मेटल वर्कर- 11, ऑपरेटर मैटेरियल हैंडलिंग एट रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट- 3, मकैनिक कम्युनिकेशन इक्विपमेंट मेंटिनेंस- 3, मैकेनिक रेफ्रीजेशन एवं एसी- 5, टीआईटी वेल्डर- 4, टूल एंड डाई मेकर- 1, ड्राइवर कम मैकेनिक- 2, पेंटर- 9, गैस एवं इलेक्ट्रिक वेल्डर- 8, मोटर व्हीकल मैकेनिक- 5, शिपराइट वुड- 14, इलेक्ट्रिकल वेल्डर- 5, केबल ज्वाइंटर- 02, सचिवालय सहायक- 2, इलेक्ट्रोप्लाटर- 6, प्लंबर- 6, मैकेनिक मरीन डीजल- 1,टेलर जनरल- 5,बुक बाइंडर- 4,रिगर- 3 पदों पर भर्ती निकली है।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थियों की आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। अभ्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है और उसे भर कर एडमिरल सुपरिटेंडेंट, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप यार्ड, नेवल बेस, कोच्चि – 682004 इस पते पर भेजना है।