नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि देश की समुद्री सुरक्षा और समुद्र में उसके हितों को सुरक्षित रखने के अलावा भारतीय नौसेना ने कोविड संबंधी संकट से निपटने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रपति ने नौसेना दिवस पर सभी नौसैन्य कर्मियों, पूर्व नौसैनिकों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा, “आपकी सेवा के लिए समस्य भारतीय कृतज्ञ हैं।” भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर बल के हमले की याद में हर साल चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।
– Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 4 Dec 2021
Mohan Yadav
कोविंद ने ट्वीट किया, “नौसेना दिवस पर, सभी नौसेना कर्मियों, पूर्व नौसैनिकों और उनके परिवारों को बधाई। समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा करने और समुद्र में हमारे हितों की रक्षा करने के अलावा, हमारी नौसेना ने कोविड-19 संबंधित संकटों से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय आपकी सेवा के लिए आभारी हैं।”
On Navy Day, greetings to all Navy personnel, veterans and their families. Besides safeguarding maritime security and protecting our interests in the sea, our Navy also played a stellar role in coping with the COVID-19 related crises. Indians remain grateful for your service.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2021