नई दिल्ली। बाइक विनिर्माता इंडियन मोटरसाइकिल Indian Motorcycle ने शुक्रवार को भारत में अपनी नई ‘चीफ’ श्रृंखला की पेश की, जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 20.75 लाख रुपये है। पोलारिस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि भारत में उसकी ‘2022 चीफ रेंज’ में चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल शामिल हैं।
https://twitter.com/IndianMotorIND/status/1431139656997867523
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये Indian Motorcycle मोटरसाइकिल 1,890 सीसी एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित हैं और एक सर्कुलर टच स्क्रीन राइड नियंत्रण प्रणाली के साथ मानक फीचर के रूप में एंटी-लॉक ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस) से लैस हैं। इंडियन मोटरसाइकिल ने पहली बार 1921 में चीफ मॉडल का अनावरण किया था।