Indian Merchant Navy Recruitment 2024: इंडियन मर्चेंट नेवी ने हाल ही में सरकारी भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत वेल्डर/हेल्पर सहित एनी 4000 पदों को भरा जाएगा.
इक्छुक उम्मीदवार इंडियन मर्चेंट नेवी की ऑफीशियल वेबसाइट https://admission.sealanemaritime.in पर जाकर 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
Deck Rating (डेक रेटिंग) के 721 पद
Engine Rating (इंजन रेटिंग) के 236 पद
Seaman के (सीमेन) 1432 पद
Electrician (इलेक्ट्रीशियन) के 408 पद
Welder/Helper (वेल्डर/हेल्पर) के 78 पद
Mess Boy (मेस बॉय) के 922 पद
Cook के (कुक) के 203 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपके पास पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
Deck Rating (डेक रेटिंग) के पद के लिए 12वीं पास होना जरुरी है.
Engine Rating (इंजन रेटिंग) के पद के लिए 10वीं पास होना जरुरी है.
Seaman के (सीमेन) के पद के लिए 10वीं पास होना जरुरी है.
Electrician (इलेक्ट्रीशियन) के पद के लिए 10वीं पास होना जरुरी है.
Welder/Helper (वेल्डर/हेल्पर) के पद के लिए 10वीं पास और आईटीआई होना जरुरी है.
Mess Boy (मेस बॉय) के पद के लिए 10वीं पास होना जरुरी है.
Cook के (कुक) के पद के लिए 10वीं पास होना जरुरी है.
इसके अलावा 12 वीं पास भी ऑनलाइन मोड से अप्लाई कर सकतें हैं.
आयुसीमा (Age Limit)
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु पदों के अनुसार होनी चाहिए.
डेक रेटिंग के लिए 17.5 से 25 साल आयु होनी चाहिए.
इंजन रेटिंग के लिए 17.5 से 25 साल आयु होनी चाहिए.
सीमेन के लिए 17.5 से 25 साल आयु होनी चाहिए.
इलेक्ट्रीशियन के लिए 17.5 से 27 साल आयु होनी चाहिए.
इलेक्ट्रीशियन के लिए 17.5 से 27 साल आयु होनी चाहिए.
वेल्डर/हेल्पर के लिए 17.5 से 27 साल आयु होनी चाहिए.
मेस बॉय के लिए 17.5 से 27 साल आयु होनी चाहिए.
कुक आयु के लिए 17.5 से 27 साल आयु होनी चाहिए.
वेतन (Salary)
Deck Rating (डेक रेटिंग) को 50000-85000 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Engine Rating (इंजन रेटिंग) को 40000 से 60000 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Seaman के (सीमेन) को 38000 से 55000 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Electrician (इलेक्ट्रीशियन) को 60000 से 90000 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Welder/Helper (वेल्डर/हेल्पर) को 50000 से 85000 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Mess Boy (मेस बॉय) को 40000 से 60000 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Cook के (कुक) को 40000 से 60000 रूपए सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन के बाद आपको निम्नलिखित परीक्षा देना होगा.
General Awareness (25 Marks)
Science Knowledge (25 Marks)
English Knowledge (25 Marks)
Aptitude & Reasoning (25 Marks)
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए Gen/ OBC/ EWS को 100 रूपए आवेदन शुल्क भरना होगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले रेलवे की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं.
जिसके बाद नोटीफिकेशन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अपनी जानकारियों के साथ लॉग इन करें.
अब ध्यानपूर्वक सभी जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
जिसके बाद आवेदन शुल्क भरें.
अब आवेदन सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें.