हांगझोउ। Asian Games 2023: चोटिल एच एस प्रणय की कमी भारत को खली और शुरूआती दो मैच जीतने के बाद चीन के हाथों फाइनल 2 . 3 से हारने के कारण उसे एशियाई खेलों में पुरूष टीम चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय कमर की चोट के कारण नहीं खेल सके। लक्ष्य सेन ने पहला एकल और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने युगल मैच जीतकर भारत को 2 . 0 की बढत दिलाई।
किदाम्बी श्रीकांत पर था दारोमदार
इसके बाद दारोमदार किदाम्बी श्रीकांत पर था जिन्होंने दक्षिण कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उम्दा प्रदर्शन किया था।
लेकिन, इस बार वह उस लय को कायम नहीं रख सके और हार गए।
चीन ने बरकरार रखा दबदबा
चीन ने बाकी दोनों मैच जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा। सेन ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाफ शि युकी के खिलाफ पहला मैच 22 . 20, 14 . 21, 21 . 18 से जीता।
इसके बाद दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी सात्विक और चिराग ने दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी लियांग वेइ केंग और वांग चांग को 21 . 15,21 . 18 से हराया।
भारतीय टीम का प्रदर्शन रहा शानदार
श्रीकांत को आल इंग्लैंड चैम्पियन लि शिफेंग ने 24 . 22, 21 . 9 से हराया। दूसरे युगल मुकाबले में ध्रुव कपिला और साइ प्रतीक कृष्णा प्रसाद को दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी लियू यू चेन और यू शुआन यि ने 21 . 6, 21 . 15 से मात दी।
वहीं प्रणय की जगह खेल रहे मिथुन मंजूनाथ को वेंग होंग यांग ने 21 . 12, 21 . 4 से हराया। इस हार के बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा जिसने बैडमिंटन में दूसरा रजत पदक दिलाया। इससे पहले 2018 में पी वी सिंधू ने महिला एकल में रजत पदक जीता था।
एशियाई खेलों में बैडमिंटन के कुल इतने पदक
भारतीय बैडमिंटन पुरूष टीम ने इससे पहले 1986 में सियोल में पदक जीता था जब प्रकाश पादुकोण और विमल कुमार टीम का हिस्सा थे।
भारत के पास अब एशियाई खेलों में बैडमिंटन के 11 पदक हैं जिनमें तीन एकल वर्ग में , एक रजत और तीन कांस्य पुरूष टीम के, दो कांस्य महिला टीम के और एक एक पदक पुरूष युगल और मिश्रित युगल में हैं।
ये भी पढ़ें:
>> Education Loan Subsidy: हायर एजुकेशन लोन पर सरकार देती है सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ
>> Smartphone Upgrade: सेल में इस तरीके खरीदें नया फ़ोन, मिलेगा सबसे ज्यादा ऑफर
asian games 2023, asian games 2023 badminton tournament, indian men badminton team, indian men badminton team gets silver medal, asian games 2023 china wins ngold medal, asian games 2023 news in hindi, asian gameshindi news, एशियाई खेल 2023, एशियाई खेल 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट, भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम, भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को रजत पदक, एशियाई खेल 2023 चीन ने जीता स्वर्ण पदक, एशियाई खेल 2023 समाचार हिंदी में, एशियाई खेल हिंदी समाचार