Advertisment

Indian Men's Hockey Team: FIH में टीम इंडिया ने चौथे पायदान पर लगाई छलांग ! ऑस्ट्रेलिया को आगे निकली टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच (विश्व हॉकी महासंघ) रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर चौथे पायदान पर पहुंच गई।

author-image
Bansal News
Indian Men's Hockey Team: FIH में टीम इंडिया ने चौथे पायदान पर लगाई छलांग ! ऑस्ट्रेलिया को आगे निकली टीम

नई दिल्ली। Indian Men's Hockey Team  प्रो लीग मैचों में विश्व चैंपियन जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो-दो जीत के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच (विश्व हॉकी महासंघ) रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर चौथे पायदान पर पहुंच गई।इससे भारत रैंकिंग में हॉकी की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया से स्थान आगे निकल गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गयी।

Advertisment

जर्मनी भारत से नीचे तीसरे स्थान पर खिसका

इस साल जनवरी में ओडिशा में विश्व कप खिताब जीतने के बाद शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाला जर्मनी भारत से लगातार दो मैच हारने के बाद भी दो पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गया।इस विश्व कप में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी।भारत ने प्रो लीग के अपने मैचों में जर्मनी को 3-2 और 6-3 जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5-4 और नियमित समय में मैच 2-2 की बराबरी पर छूटने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से शिकस्त दी।लगातार चार मैचों में जीत से भारत एफआईएच प्रो लीग के अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

एफआईएच छठे से चौथे स्थान पर

इसके साथ ही हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने एफआईएच छठे से चौथे स्थान पर आ गयी।विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाला नीदरलैंड शीर्ष स्थान पर है जबकि उपविजेता बेल्जियम नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है।भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘‘ ये चीजें (विश्व रैंकिंग) हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखती हैं। जब हम खेलते हैं तो हम इसे ध्यान में नहीं रखते हैं। हमारी एकमात्र प्राथमिकता अपने मौके को भुनाना और प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखने की होती है।’

Hockey Hockey India Indian Hockey Team indian womens hockey india hockey india men's hockey team field hockey india • india men's national field hockey team india hockey goals india hockey highlights indian hockey team 2021 indian hockey team olympics 2021 indian men's hockey indian men's hockey bronze medal indian men's hockey olympics indian men's hockey olympics 2021 indian men's hockey team for tokyo olympics indian men's hockey team olympics 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें