Torneo Del Centenario Hockey 2023: स्पेन से हारी भारतीय पुरूष हॉकी टीम, जानें पूरा परिणाम

स्पेन। भारतीय पुरूष हॉकी टीम जुझारू प्रदर्शन के बावजूद स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौंवी वर्षगांठ पर हो रहे टूर्नामेंट में स्पेन से 1-2 से हार गई।

Torneo del Centenario: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने नीदरलैंड से ड्रॉ खेला, जानें पूरा परिणाम

स्पेन। भारतीय पुरूष हॉकी टीम जुझारू प्रदर्शन के बावजूद स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौंवी वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन से 1 . 2 से हार गई। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि स्पेन के लिये पाउ कुनिल (11वां) और जोकिन मेनिनि (33वां) ने गोल दागे । भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका।

स्पेन ने पहले क्वार्टर में लय हासिल करके कुनिल के गोल के दम पर बढत बना ली । भारत ने दूसरे क्वार्टर में जवाबी हमले किये लेकिन स्पेन के डिफेंडरों ने भारतीय आक्रमण पंक्ति को बांधे रखा । दूसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। हाफटाइम के बाद भारतीय टीम

ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन स्पेन का डिफेंस काफी चुस्त था । मेनिनि ने हाफटाइम के तीन मिनट के भीतर गोल करके स्पेन की बढत दुगुनी कर दी।

दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने बेहद आक्रामक हॉकी खेली और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। इस पर गोल नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर में भारत को मौके मिले लेकिन टीम बढत नहीं उतार सकी । स्पेन को भी लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जो नाकाम रहे।

भारत के लिये आखिरी क्षणों में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया । भारत का सामना अब बुधवार को नीदरलैंड से होगा।

ये भी पढ़ें:

ITPO Complex Launch: पीएम मोदी आज कन्वेंशन सेंटर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की, जानें खासियत

Redmi 12: भारत में Redmi 12 की कीमत 1 अगस्त के लॉन्च से पहले बढ़ी, जानें अब कितने में मिलेगा स्मार्टफोन

Vitamin E Capsule Face Use: क्या आप भी करते है चेहरे पर विटामिन ई के कैप्सूल का प्रयोग, ये गलतियां ना पड़ जाएं भारी

MP Election 2023: कांग्रेस की बड़ी घोषणा, किसान कर्ज माफी रहेगी जारी, वापस होंगे किसानों पर लगे केस

School Closed: गौतम बुद्ध नगर जिले में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण स्कूल बंद, DM का आदेश जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article