/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/JJJYYYYYYYYYYYYYYYYY.jpg)
Indian Medical Students: रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण कई हजार भारतीय नागरिक जिसमें यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र भी शामिल है, युद्ध के कारण अपनी मेडिकल की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर वापस देश लौट गए थे। इस कारण उनका पढ़ाई में बहुत नुकसान हुआ। वहीं अभी तक युद्ध जारी रहने के कारण छात्र वापस यूक्रेन नहीं जा सके। इधर अपनी पढ़ाई का नुकसान झेल रहे छात्रों को रूस ने अपने यहां पढ़ाई पूरी करने का ऑफर दिया है।
रूस के महावाणिज्य दूत ओलेग अवदीव ने भारतीय मेडिकल के छात्रों को रूस आकर अपनी पढ़ाई करने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा, यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीय छात्र रूस में अपनी शिक्षा जारी रख सकते हैं क्योंकि चिकित्सा पाठ्यक्रम लगभग समान है (यूक्रेन की तरह)। वे लोगों की भाषा जानते हैं, जैसे यूक्रेन में, उनमें से अधिकांश रूसी बोलते थे। रूस में उनका बहुत स्वागत है।
https://twitter.com/ANI/status/1590670140567609345?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1590670140567609345%7Ctwgr%5E634bdfb4def3c8646af79aa4078658718a5ab739%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fworld%2Fnews-indian-medical-students-who-have-return-ukraine-can-continued-their-course-russia-said-oleg-adeev-4060697
बता दें कि इससे पहले उज्बेकिस्तान ने भी यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़कर लौटे 2000भारतीयों को अपने यहां के विश्वविद्यालयों से कोर्स पूरा करने का ऑफर दिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें