Advertisment

Winter Olympic 2022: बीजिंग पहुंचने पर भारतीय दल के मैनेजर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

भारत के शीतकालीन ओलंपिक दल के मैनजर मोहम्मद अब्बास वानी को बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है ।

author-image
Bansal Desk
Winter Olympic 2022: बीजिंग पहुंचने पर भारतीय दल के मैनेजर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बीजिंग। भारत के शीतकालीन ओलंपिक दल के मैनजर मोहम्मद अब्बास वानी को बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है ।

Advertisment

छह सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा हैं वानी

अब्बास वानी छह सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा है जिसमें एकमात्र खिलाड़ी कश्मीर के स्कीअर आरिफ खान है । आरिफ स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में भाग लेंगे । भारत के दल प्रमुख हरजिंदर सिंह है और एल सी ठाकुर अल्पाइन कोच, पूरन चंद तकनीशियन और रूप चंद नेगी टीम अधिकारी है।

वानी का ट्वीट

वानी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ओलंपिक खेल गांव में अपने होटल के कमरे में पृथकवास पर हूं और मुझे कमरे के अंदर ही रहने को कहा गया है जब तक कि मेरे दूसरे कोविड परीक्षण का नतीजा नहीं आ जाता। मैं पूरी तरह से ठीक हूं और मेरे अंदर कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।’’

बीजिंग हवाई अड्डे पर पाये गए थे कोरोना पॉजिटिव

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि वानी पॉजिटिव पाये गए हैं और दल प्रमुख हरजिंदर आयोजकों से दोबारा जांच के लिये बात कर रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय दल के मैनेजर अब्बास वानी बीजिंग हवाई अड्डे पर कोरोना पॉजिटिव पाये गए । दल प्रमुख हरजिंदर सिंह दोबारा जांच का प्रयास कर रहे हैं । खिलाड़ी और उनके कोच को दूसरे फ्लैट में भेज दिया गया है ।’’ बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक चार से 20 फरवरी तक होंगे ।

Advertisment
covid 19 corona positive olympics Olympic Games 2022 winter olympics beijing winter olympics 2022 winter olympics 2022 2022 winter olympic games 2022 winter olympics boycott 2022 winter olympics hockey 2022 winter olympics mascot 2022 winter olympics song 2022 winter olympics sports 2022 winter olympics venues beijing 2022 beijing 2022 winter olympics beijing winter olympics china winter olympics winter olympic 2022 china winter olympics winter olympics venues 2022 शीतकालीन ओलंपिक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें