Advertisment

Indian Junior Shooters: भारतीय जूनियर निशानेबाजों की होटल के नियम तोड़ने के लिए शिकायत, पढ़ें विस्तार से

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाजी दल के कुछ सदस्यों ने हाल में चांगवोन में तीसरी विश्व जूनियर चैंपियनशिप के दौरान होटल के नियमों का उल्लंघन किया।

author-image
Bansal news
Indian Junior Shooters: भारतीय जूनियर निशानेबाजों की होटल के नियम तोड़ने के लिए शिकायत, पढ़ें विस्तार से

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाजी दल के कुछ सदस्यों ने हाल में चांगवोन में तीसरी विश्व जूनियर चैंपियनशिप के दौरान उस होटल के नियमों का उल्लंघन किया जहां वे ठहरे थे। इस घटना की शिकायत 90 सदस्यीय दल के साथ गए अधिकारियों से की गई है।

Advertisment

भारतीय टीम के साथ गए एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि होटल के स्वागत कक्ष ने एक घटना की जानकारी दी जिसमें एक महिला निशानेबाज को पुरुष निशानेबाज के कमरे में पाया गया। इसके अलावा होटल के कुछ कमरों में सामान को नुकसान के मामले भी सामने आए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम स्वतंत्र रूप से घटना (महिला निशानेबाज का पुरुष निशानेबाज के कमरे में मिलना) की पुष्टि नहीं कर पाए क्योंकि किसी ने भी उन्हें कमरे के अंदर जाते या बाहर निकलते हुए नहीं देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि होटल ने कमरों में कुछ सामान को नुकसान पहुंचाने की जानकारी दी जिसके लिए उन्हें भरपाई कर दी गई।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘होटल के स्वागत कक्ष ने महिला निशानेबाज के पुरुष निशानेबाज के कमरे में मिलने की घटना की भी जानकारी दी लेकिन उक्त निशानेबाजों से बात करने पर कुछ नहीं पता चला। टीम का कोई भी सदस्य होटल द्वारा शिकायत की गई गतिविधियों में लिप्त नहीं था।’’

Advertisment

भारत ने कोरिया के शहर में 24 जुलाई को संपन्न हुए टूर्नामेंट के लिए प्रतिस्पर्धी देशों के बीच सबसे बड़ा दल भेजा था। भारत छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक के साथ चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। चीन ने 12 स्वर्ण सहित 28 पदक जीते थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘जिन निशानेबाजों की शिकायत की गई वे अपने खर्चे पर गए थे। वे शॉटगन निशानेबाज हैं।’’

अपने खर्चे पर जाने वाले निशानेबाजी ‘न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर’ (एमक्यूएस) वर्ग में चुनौती पेश करते हैं। किसी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने या निशानेबाजी प्रतियोगिताओं के अगले स्तर पर चुनौती पेश करने के लिए एमक्यूएस न्यूनतम स्कोर होता है जिसे बनाना होता है। एमक्यूएस स्कोर की घोषणा भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) करता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान हमें पता चला कि महिला निशानेबाज ने पुरुष निशानेबाज का शौचालय इस्तेमाल किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की घटनाएं भी सामने आईं कि खिलाड़ियों ने ‘इलेक्ट्रिक केटल’ में नूडल्स बनाकर उन्हें खराब कर दिया। हमने होटल को उपकरणों के नुकसान के लिए भुगतान कर दिया।’’ अधिकारी ने पुष्टि की कि दल के साथ एक गए सीनियर अधिकारी ने एनआरएआई को रिपोर्ट सौंपी है और कोचिंग स्टाफ सहित प्रत्येक को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि उन्हें पता नहीं है कि होटल ने भारतीय दल के अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई या नहीं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

World University Games: दूसरे दिन भारत को 3 बढ़त हासिल, जापान-चीन-कोरिया ने जीते 4 गोल्ड

Mann Ki Baat: पेड़ लगाने और पानी बचाने के प्रयासों का हिस्सा बनें नागरिक, पीएम मोदी ने कही ये बात

Jammu and Kashmir: श्रीनगर में अल बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए गोला-बारूद

Advertisment

SLV-C56 Launch: ISRO ने फिर रचा इतिहास, एक साथ 7 सैटेलाइट की हुई लांच लॉन्च, जानें कैसे

Twitter Monetization Eligibility: अब Twitter पर कमा सकते हैं पैसे, ये है मॉनेटाइजेशन की शर्त

CM Khet Suraksha Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार लाएगी ‘खेत सुरक्षा योजना’, किसानों को मिलेगी अवारा जानवरों से निजात

Sports India Shooting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें