मुंबई। गाने के रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन के विजेता पवनदीप राजन चुने गए हैं। पवनदीप ने कहा कि इस जीत से उनमें और मेहनत करने की हिम्मत आई है। उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप को रविवार रात को शो का विजेता घोषित किया गया।
इससे पहले रविवार को यह शो लगातार 12 घंटे तक चला था। इस शो के जज थे अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़। पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन-12 में अपनी जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं और बहुत ही खुश हूं। यह एक जिम्मेदारी है जिसे मैं अच्छे से निभाऊंगा। इस जीत से मुझमें काम करने का भरोसा जागा है। ऑडिशन के वक्त तो मैं बहुत घबराया हुआ था, लगा था जैसे कि चुना भी नहीं जाऊंगा लेकिन यह यात्रा अच्छी रही।’’
Let's share our love and support for the #IndianIdol2020 winner in the tweets, they deserve it!#AdityaNarayan #HimeshReshammiya @fremantle_india @The_AnuMalik @SonuKakkar @RajanPawandeep https://t.co/Uil2dpQA0e
— sonytv (@SonyTV) August 15, 2021
पवनदीप को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से 25 लाख रूपये का चेक और एक मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई है। अरूणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर और सायली काम्बले तीसरे स्थान पर आई हैं। उन्हें पांच-पांच लाख रूपये दिए गए हैं। चौथे और पांचवे स्थान पर आए दानिश और निहाल को तीन-तीन लाख रूपये दिए गए हैं।