Advertisment

Indian Idol 12: पवनदीप राजन के नाम हुआ इंडियन आइडल का खिताब, 25 लाख रूपये के चेक के साथ मिली ये लग्जरी कार...

author-image
Bansal News
Indian Idol 12: पवनदीप राजन के नाम हुआ इंडियन आइडल का खिताब, 25 लाख रूपये के चेक के साथ मिली ये लग्जरी कार...

मुंबई। गाने के रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन के विजेता पवनदीप राजन चुने गए हैं। पवनदीप ने कहा कि इस जीत से उनमें और मेहनत करने की हिम्मत आई है। उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप को रविवार रात को शो का विजेता घोषित किया गया।

Advertisment

इससे पहले रविवार को यह शो लगातार 12 घंटे तक चला था। इस शो के जज थे अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़। पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन-12 में अपनी जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं और बहुत ही खुश हूं। यह एक जिम्मेदारी है जिसे मैं अच्छे से निभाऊंगा। इस जीत से मुझमें काम करने का भरोसा जागा है। ऑडिशन के वक्त तो मैं बहुत घबराया हुआ था, लगा था जैसे कि चुना भी नहीं जाऊंगा लेकिन यह यात्रा अच्छी रही।’’

पवनदीप को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से 25 लाख रूपये का चेक और एक मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई है। अरूणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर और सायली काम्बले तीसरे स्थान पर आई हैं। उन्हें पांच-पांच लाख रूपये दिए गए हैं। चौथे और पांचवे स्थान पर आए दानिश और निहाल को तीन-तीन लाख रूपये दिए गए हैं।

Advertisment
hindi news news in hindi Entertainment News abp news entertainment news in hindi indian idol 12 Indian Idol 12 Pawandeep Rajan Indian Idol 12 runner up indian idol 12 winner indian idol 12 winner 2021 indian idol 12 winner and runner up indian idol 12 winner kaun hai indian idol 12 winner list 2021 indian idol 12 winner name indian idol 12 winner prize indian idol winner Indian Idol winner 2021 Pawandeep Rajan Pawandeep Rajan Indian Idol Pawandeep Rajan Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan Winner Indian idol इंडियन आइडल इंडियन आइडल 12 इंडियन आइडल 12 पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 विनर पवनदीप राजन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें