Advertisment

Indian Hockey 100 Years Celebration: भोपाल-जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में हॉकी मैच, खिलाड़ियों का सम्मान

Indian Hockey 100 Years Celebration: भारतीय हॉकी 7 नवंबर 2025 को पूरे 100 साल की हो गई। इसका सेलिब्रेशन हॉकी नर्सरी रहे भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर समेत करीब 45 जिलों में मैच खेलकर और नए-पुराने खिलाड़ियों के सम्मान के साथ मनाया गया।

author-image
BP Shrivastava
Indian Hockey 100 Years Celebration

Indian Hockey 100 Years Celebration

हाइलाइट्स

  • भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे
  • भोपाल में भव्य सेलिब्रेशन और सम्मान
  • बच्चों से दिग्गज खिलाड़ियों तक सम्मानित
Advertisment

Indian Hockey 100 Years Celebration: भारतीय हॉकी 7 नवंबर 2025 को पूरे 100 साल की हो गई। इसका सेलिब्रेशन हॉकी नर्सरी रहे भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर समेत करीब 45 जिलों में मैच खेलकर और नए-पुराने खिलाड़ियों के सम्मान के साथ मनाया गया। भोपाल में ऐतिहासिक ऐशबाग स्टेडियम और जबलपुर में रानी ताल स्टेडियम में आयोजन हुए।

राजधानी में भोपाल हॉकी एसोसिएशन के बैनर तले हॉकी की स्वर्ण जयंती मनाई गई। आयोजन की पूरी रूप रेखा अर्जुन अवॉर्डी जलालउद्दीन रिजवी ने भाेपाल हॉकी के अध्यक्ष नबाब रजा के सहयोग बनाई गई। यहां बालक और बालिका मुकाबलों के बाद सभी का सम्मान किया गया। जिसमें कई उम्रदराज खिलाड़ियों से लेकर 6-7 साल के बच्चों तक का स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। स्टेडियम में मौजूद करीब हर हॉकी खिलाड़ी और प्रेमी का सम्मान किया गया।

देखें, ऐशबाग स्टेडियम में जश्न की तस्वीरें

[caption id="attachment_927567" align="alignnone" width="1047"]publive-image मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए पूर्व हॉकी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_927573" align="alignnone" width="1055"]publive-image मंचासीन भोपाल हॉकी के सीनियर मोस्ट खिलाड़ी और अध्यक्ष नबाब रजा।[/caption]

[caption id="attachment_927574" align="alignnone" width="1052"]publive-image इस नन्ही खिलाड़ी ने भी सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया।[/caption]

[caption id="attachment_927575" align="alignnone" width="1055"]publive-image भोपाल की पूर्व हॉकी खिलाड़ी।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_927576" align="alignnone" width="1051"]publive-image भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने पर आयोजि सेलिब्रेशन में सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।[/caption]

[caption id="attachment_927577" align="alignnone" width="1056"]publive-image सेलिब्रेशन के दौरान ऐशबाग स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी। सभी फोटो- मोहम्मद औसाफ [/caption]

इन खिलाड़ियों का सम्मान

तसव्वुर हुसैन आबिदी, हसन अली, सईदुल्ला राजू, मुजाहिद, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद नईम, मुबारक अली,सनव्वर खान, अब्दुल हकीम, मोहम्मद परवेज, सैयद आरिफ अली, खालिद यार, माजिद अली, अब्दुल वहीद, फ़िरोज अली, सफदर खान,फैसल खान, अखलाक अहमद, रफीक अहमद जुगनू, रईस अहमद शहजादे, आसिफ यार, निज़ामुद्दीन छोटे, ओसाफ उर रहमान, तबरेज़ शेर,मुबीन उर ​​रहमान, इमरान अली, शाकिर अली, मंसूर अली, अकरम इकबाल, एम.ताज,
एम.नावेद किटी, एम .नदीम, मोहसिन खान, साहिर खान, आफ़ताब उद्दीन, आफ़ताब रेलवे, खुश्बू खान, कमर अली,अब्दुल जब्बार,नफीस उर रहमान, जाहिद नूर,एम.रईस, एम.शाहिद, अब्दुल अजीज, इमरान यूसुफ, शादाब रहमान, शादाब खान, असद कमाल, आजम बेग समेत कई सीनियर और जूनियर प्लेयर्स का सम्मान किया गया।

Advertisment

आयोजन में पूर्व महिला खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। जिनमें प्रीति नायडू, सबीहा कौसर समेत 30 महिला राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।

 WCR और जबलपुर व्हाइट ने जीते मैच

publive-image

जबलपुर में हाकी मध्य प्रदेश के तत्वावधान में स्थानीय रानीताल स्टेडियम में भारतीय हाकी शताब्दी समारोह मनाया गया। यहां भी महिला टीमों और पुरुष टीमों के बीच मैच खेले गए।
महिला वर्ग के मैच में WCR रेलवे ने जबलपुर रॉयल को 3-0 से हराया। रेलवे के लिए पूनम मेहता ने दो और सोया सिदि्दकी ने एक गोल किया।

पुरुष वर्ग के मैच में जबलपुर व्हाइट ने जबलपुर यलो 3-0 से शिकास्त दी। विजयी टीम के लिए राजकमल यादव, रिंकू यादव और सोनू‌ ने 1-1 गोल दागा। मैच में अंपायर की भूमिका सौरभ राजपूत, रंजीत गौतेल तथा शकील ने निभाई।

[caption id="attachment_927604" align="alignnone" width="1016"]publive-image जबलपुर में मैच के बाद अतिथियों के साथ खिलाड़ी।[/caption]

एमपीओए सचिव समेत खेल हस्तियों का सम्मान

मैच के बाद सभी खिलाड़ियों, पदाधिकारियों और अतिथियों ने रैली निकाली। अंत में अतिथियों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम दौरान एमपीओए के सचिव दिग्विजय सिंह, हॉकी एमपी के अध्यक्ष नितिन ढिमोले और सीनियर खिलाड़ी संकादिक सिंह, सुरेश मेहता, अरूण यादव, सुरेन्द्र सिंह, जसपाल ओबेरॉय, मातादीन गोरेलाल, डी.एस.भारती, पन्नालाल, दुर्गा प्रसाद, आलोक बोस, सुनील यादव, ओंकार दुबे, राकेश श्रीवास, मेनुद्दीन, विजय कुमार, बी.एस. त्रिपाठी, इमरान खान, वी.के.देशपांडे, रंजीत सिंह, शकील, विजय पवार,‌ सौरभ राजपूत, जाकिर अली, रंजीत गौतेल का सम्मान हॉकी एमपी के महासचिव लोक बहादुर ने किया।

जबलपुर में सेलिब्रेशन की तस्वीरें

publive-image

[caption id="attachment_927615" align="alignnone" width="1025"]publive-image आयेाजन में शामिल जबलपुर शहर के सीनियर हॉकी खिलाड़ी एवं खेलों से जुड़े पदाधिकारी।[/caption]

[caption id="attachment_927616" align="alignnone" width="1031"]publive-image ग्राउंड में रैली निकालते खिलाड़ी।[/caption]

[caption id="attachment_927618" align="alignnone" width="1040"]publive-image सम्मानित चारों टीमों के खिलाड़ी और अतिथि।[/caption]

ये भी पढ़ें:  100 साल की हुई भारतीय हॉकी: 1980 तक जीते 8 गोल्ड, फिर 45 साल से क्यों नहीं ला पाए सोना ? इस पर ओलंपियंस ने क्या कहा

indian hockey Indian Hockey 100 Years Celebration 100 years of hockey Bhopal hockey celebration Jabalpur hockey event hockey players honor hockey history Aishbagh Stadium
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें