Advertisment

India's London Mission: भारत ने दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग से हटाए सुरक्षा बैरिकेड्स, लंदन में भारतीय उच्चायोग को तुरंत हासिल हुई थ्री लेयर सेक्योरिटी

India's London Mission: भारत ने दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग से हटाए सुरक्षा बैरिकेड्स, लंदन में भारतीय उच्चायोग को तुरंत हासिल हुई थ्री लेयर सेक्योरिटी India's London Mission: India removed security barricades from British High Commission in Delhi, Indian High Commission in London immediately got three layer security

author-image
Bansal News
India's London Mission: भारत ने दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग से हटाए सुरक्षा बैरिकेड्स, लंदन में भारतीय उच्चायोग को तुरंत हासिल हुई थ्री लेयर सेक्योरिटी

India's London Mission: कुछ दिन पहले लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें खालिस्तनी समर्थक भारतीय झंडे को उतार खालिस्तानी झंडा लगाते नजर आ रहे थे। जिसके बाद भारत ने अपने उच्चायोग में सुरक्षा की कमी को लेकर दिल्ली में मौजूद सीनियर यूके डिप्लोमैट से जवाब मांगा था।

Advertisment

घटना पर उचित फैसला नहीं लेने के बाद बुधवार को नई दिल्ली में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर लगाए गए सुरक्षा बैरिकेड्स को दिल्ली पुलिस ने हटा दिया। इसे लंदन में भारतीय दूतावास की सुरक्षा के उल्लंघन के साथ भारत की नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है। वहीं भारत ने अपने लंदन मिशन पर विशाल तिरंगा झंडे लगा विरोधियों को कड़ा संदेश दिया है।

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने यहां ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर आने-जाने वालों के लिए बाधा उत्पन्न करने वाले बैरिकेड्स हटा दिए हैं, लेकिन राजनयिक मिशन की सुरक्षा बरकरार है।

Advertisment

publive-image

वहीं बुधवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर थ्री लेयर सेक्योरिटी देखी गई। पुलिस अधिकारियों और गश्ती अधिकारियों को लंदन में इंडिया प्लेस बिल्डिंग के बाहर ड्यूटी पर देखा गया।

[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/pp0U1AsqFACvID4N.mp4"][/video]

वरिष्ठ ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा है कि यूके सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को "बहुत गंभीरता से" ले रही है। इससे पहले भारतीय मिशन में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना को "अपमानजनक" और "पूरी तरह से अस्वीकार्य" करार दिया था।

Advertisment
indian high commission Amritpal Singh British High Commission khalistani flags
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें