/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-67.jpg)
जगरेब (क्रोएशिया)। भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने 2023 शतरंज ग्रैंड टूर पर रैपिड वर्ग के तीन दौर के बाद दो जीत के साथ बढत बना ली है । पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने रोमानिया के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट और कोंस्टेंटाइन लुपुलेस्कू को हराया । इससे पहले उन्होंने अलीरजा फिरोजा से ड्रॉ खेला था ।
जानें कैसी रही आनंद की पोजिशन
आनंद पांच अंक के साथ शीर्ष पर है । दूसरे स्थान पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन, जान क्रिस्टोफ डुडा और रैपोर्ट हैं जिनके चार अंक है । भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश पहले दौर में कार्लसन से हार गए लेकिन बाद में इयान एन और फिरोजा से ड्रॉ खेलकर दस खिलाड़ियों में नौवे स्थान पर हैं ।
कार्लसन से होगा सामना
आनंद का सामना अब कार्लसन से होगा जबकि आठवें दौर में आनंद की टक्कर गुकेश से होगी । रैपिड वर्ग के बाद ब्लिट्ज मुकाबले खेले जायेंगे ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें