Advertisment

Israel Hamas Conflict: फिलिस्तीन में फंसे नागरिकों के लिए भारत सरकार ने जारी की हेल्पलाइन, यहां देखें नंबर्स

रामल्लाह में भारतीय दूतावास ने फिलिस्तीन में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन की स्थापना की घोषणा की है।

author-image
Bansal news
Israel-Hamas Conflict: दिल्ली में इजराइली दूतावास की बढ़ाई सुरक्षा, सैकड़ों इजराइली हुए हताहत

नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि, रामल्लाह में भारतीय दूतावास ने फिलिस्तीन में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन की स्थापना की घोषणा की है। यह हेल्पलाइन पर फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। सरकार की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि, इसका उद्देश्य आपातकालीन या अन्य तत्काल आवश्यकता की स्थिति में भारतीय प्रवासियों को सहायता और सहायता प्रदान करना है।

Advertisment

भारतीय आपात स्थित में सेलफोन के जरिए 0592916418 और व्हाट्सऐप के जरिए +970592916418 पर संपर्क कर मदद मांग सकते हैं। इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने इज़राइल और फ़िलिस्तीन में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए, स्थिति पर नज़र रखने और जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय में 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

नियंत्रण कक्ष का संपर्क विवरण 1800118797 (टोल फ्री) है। +91-11 23012113 ; +91-11-23014104 ; +91-11-23017905 ; +919968291988 और [email protected]

तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है: +972-35226748; +972-543278392; [email protected]। बता दें कि, 7 अक्टूबर की सुबह बॉर्डर पर फेंसिंग को तोड़ हमास के एक हजार से ज्यादा लड़ाके इजराइल में घुस गए। इन्होंने न सिर्फ निहत्थे लोगों की बेरहमी से हत्या की बल्कि 150 लोगों को बंधक बनाकर उन्हें गाजा ले गए। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

Advertisment

इजराइलने जवाबी कार्रवाई करते हुए पिछले पांच दिनों से गाजा पर 1700 से ज्यादा एयरस्ट्राइक किए। जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई है। इसके बाद हमास ने धमकी दी कि अगर इजराइल रुका नहीं तो वो सभी बंधकों को जान से मार देंगे। इसी बीच भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अबू अलहैजा ने कहा है कि भारत, इजराइलऔर फिलिस्तीन दोनों का मित्र देश है और गाजा पट्टी में मौजूदा संकट को हल करने के लिए उसे जरूर हस्तक्षेप करना चाहिए।

Indian Government israel hamas Palestine Israel-Hamas Conflict helpline
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें