SIM Card New Rules: Jio, Airtel और VI कंपनियों के यूजर्स के लिए सरकार ने सिम कार्ड खरीदने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है।
इस नई गाइडलाइन के बाद सिम कार्ड खरीदना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही नई सिम लेने के समय होने वाले कई तरह के साइबर फ्रॉड पर भी रोक लगेगी।
अब सरकार ने सिम लेने पर EKYC भी अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार के नए नियमों का असर केवल भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों पर पड़ेगा।
आइए सरकार के नए नियमों की हम आपको डिटेल में जानकारी देते हैं।
Jio, Airtel, VI यूजर्स के लिए बड़ी खबर: सिम नंबर के नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इन लोगों का होगा फायदा#Jio #Airtel #vi #mobilesim #newrules #foreigncitizen #newtechnology
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/s4cmXr4NFL pic.twitter.com/x8pKsssRmP
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 3, 2024
विदेशी नागरिकों को मिलेगा लाभ
भारत सरकार ने जिन भी पुराने नियमों में बदलाव किया है इसका सबसे ज्यादा लाभ विदेशी नागरिकों को मिलने वाला है।
इस नियम के बाद विदेशी नागरिकों को मोबाइल सिम खरीदते वक्त कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अब विदेशी नागरिक ओटीपी के लिए Email का इस्तेमाल यूज कर सकेंगे। इससे पहले वाले नियमों के अनुसार यदि किसी विदेशी नागरिकों को सिम लेनी होती थी।
तो उसे ओटीपी (OTP) के लिए स्थानीय नंबर का यूज करना होता था, लेकिन इन नए नियमों के आने के बाद अब ओटीपी पाने के लिए विदेशी नागरिक ईमेल का यूज कर सकेंगे।
इससे अब स्थानीय नंबर का यूज करने का झंझट नहीं रहेगा।
EKYC हो गई अनिवार्य
भारत सरकार ने देश के नागरिकों के लिए भी कुछ दिनों पहले ही नए नियम की घोषणा की थी। अगर अब आप नया सिम खरीदना चाहते हैं तो आपको सिम कार्ड खरीदने के लिए EKYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) वेरिफाई करना अनिवार्य हो गया है। बिना EKYC वेरिफिकेशन के यूजर्स मोबाइल नंबर नहीं खरीद सकेंगे। इससे साइबर फ्रॉड होने का खतरा भी कम हो जाएगा।
क्या होता है EKYC
EKYC एक तरह की डिजिटल वेरिफिकेशन प्रक्रिया है, जिसमें यूजर की पहचान और उसका एड्रेस इलेक्ट्रॉनिक तरीके से वेरिफाई किया जाता है।
अब नए नियम के आने के बाद बिना EKYC वेरिफिकेशन के सिम कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है।
सरकार ने EKYC को साइबर फ्रॉड और सिम कार्ड के जरिए होने वाले स्कैम को रोकने के लिए अनिवार्य किया है। पहले बिना EKYC के लोग किसी के नाम पर सिम कार्ड खरीद लेते थे और उसके बाद नंबर का गलत इस्तेमाल किया जाता था। EKYC आने के बाद से अब ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे कई तरह के अपराधों पर रोक लग सकती है।
यह भी पढ़ें- Hyundai Venue का न्यू वेरिएंट लॉन्च: सनरूफ के साथ मिलेंगे बेस्ट सेफ्टी फीचर्स, कैमरे से होगी कार लैस, जानें प्राइज