Advertisment

Indian golfer Aditi Ashok: संयुक्त रूप से आठवां स्थान किया हासिल, चार दौर में से तीन में नहीं की बोगी

author-image
Bansal News
Indian golfer Aditi Ashok: संयुक्त रूप से आठवां स्थान किया हासिल, चार दौर में से तीन में नहीं की बोगी

बेलमोंट (अमेरिका) । Indian golfer Aditi Ashok  भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को यहां अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से एलपीजीए क्लासिक में संयुक्त रूप से आठवां स्थान हासिल किया। अदिति का स्कोर 11 होल के बाद एक अंडर था लेकिन अंतिम सात होल में चार बर्डी के साथ उन्होंने पांच अंडर का स्कोर बनाया।

Advertisment

जानिए कितना रहा स्कोर

अदिति ने चार दौर में से तीन में बोगी नहीं की। उन्होंने 68, 67, 72 और 67 के स्कोर से कुल 14 अंडर का स्कोर बनाया। आयरलैंड की लियोन मैग्वायर ने अंतिम दौर में 64 के स्कोर से कुल 21 अंडर के स्कोर के साथ थाईलैंड की एरिया जुतानगार्न को दो शॉट से पछाड़कर खिताब जीता। अदिति ने एलपीजीए पर पिछली आठ प्रतियोगिता में से चार में शीर्ष 10 में जगह बनाई है।

15वें स्थान पर पहुंचे भारतीय गोल्फर

यह भारतीय गोल्फर एलपीजीए की ऑर्डर ऑफ मेरिट में 15वें स्थान पर पहुंच गई है। अदिति के साथ ही विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 48वीं रैंकिंग से बेहतर रैंकिंग हासिल करने की उम्मीद है। उन्होंने हफ्ते की शुरुआत 50वें स्थान के साथ की थी।

sports news Indian golfer Aditi Ashok
Advertisment
चैनल से जुड़ें