/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indian-Girl-Marry-with-Pakistani.jpg)
हाइलाइट्स
निकाह के लिए भारतीय लड़की ने कबूला इस्लाम
पाकिस्तान में अली से किया निकाह
एक महीने के टूरिस्ट वीजा पर पहुंची पाकिस्तान
Indian Girl Marry with Pakistani: भारत के पंजाब की रहने वाली जसप्रीत कौर ने इस्लाम धर्म अपनाकर सियालकोट के एक युवक से निकाह कर लिया है। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, लुधियाना की रहने वाली जसप्रीत कौर ने निकाह से पहले अपना नाम बदलकर जैनब कर लिया।
जामिया हनाफिया सियालकोट की ओर से जारी प्रमाणपत्र से जसप्रीत कौर की धर्म परिवर्तन की पुष्टि हुई है।
विजा लेकर पाकिस्तान गई है जसप्रीत कौर
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत कौर की उम्र 38 साल है। जसप्रीत (जैनब) को जामिया हनाफिया सियालकोट से इस्लाम धर्म स्वीकार करने का प्रमाण पत्र भी मिला है। जैनब के पिता संगारा सिंह लुधियाना के रहने वाले हैं।
16 जनवरी को जसप्रीत को पाकिस्तान ने तीर्थयात्रा के लिए बीजा दिया था, जो 15 अप्रैल तक के लिए मान्य है। जसप्रीत कौर के पास म्यूनिख से जारी किया गया भारतीय पासपोर्ट भी है।
क्यों रहता है भारत-पाकिस्तान चर्चे में
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर-धार्मिक शादी या निकाह होने पर यह बात दोनों देशों में सुर्खियाँ बन जाती हैं। कुछ महीने पहले पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अपने प्रेमी से मिलने के बाद नेपाल आई थी और यहां से वह भारत आ गई थी। सीमा अपने चार बच्चों को लेकर आई और भारत के सचिन मीणा से शादी करके साथ में रहने लगी।
सीमा हैदर की कहानी पाकिस्तान और भारत में खूब सुर्खियाँ बटोरीं। पाकिस्तान में इसे इस्लाम के अपमान के तौर पर देखा जाने लगा। इसी बीच भारत की रहने वाली अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान जा पहुंची । वहां उसने अपने प्रेमी से धर्म बदलकर निकाह कर लिया और कुछ महीने साथ रहने के बाद वापस भारत लौट आई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें