Japan Quad S. Jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री दो दिवसीय जापान दौरे पहुंच गए हैं। एस जयशंकर जापान में क्वाड के विदेश मंत्री (Japan Quad S Jaishankar) की बैठक में हिस्सा लेंगे। एस जयशंकर के जापान पहुंचने पर जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने उनका स्वागत किया।
Hon’ble External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar @DrSJaishankar arrives in Japan for a two-day visit and is received by the Ambassador @AmbSibiGeorge.#ConnectingHimalayasWithMountFuji pic.twitter.com/SdWXHJ6MM2
— India in Japanインド大使館 (@IndianEmbTokyo) July 28, 2024
जापान में स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर (Japan Quad S Jaishankar) के साथ भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट पर जापान स्थित भारतीय दूतावास ने लिखा कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज ने किया।
Speaking at the unveiling of Bapu’s bust in Edogawa, Tokyo. https://t.co/w3ScbViSLB
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 28, 2024
क्वाड में ये विदेश मंत्री होंगे शामिल
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 से 30 जुलाई तक जापान दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों (Japan Quad S Jaishankar) के साथ क्वाड बैठक में शामिल होंगे। दरअसल, इस साल के अंत तक भारत में क्वाड नेताओं की बैठक होने वाली है।
इसको लेकर विदेश मंत्री स्तर की बैठक में क्वाड नेताओं की बैठक की रूपरेखा तैयार की जा सकती है। क्वाड के विदेश मंत्रियों (Japan Quad S Jaishankar) की बैठक पहले इस साल जनवरी में आयोजित होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों के कारण इस बैठक को टाल दिया गया था।
बता दें कि विदेश मंत्री के स्तर की इस बैठक में क्वाड समूह द्वारा की गईं पहल और वर्किंग ग्रुप के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। वहीं, इससे पहले क्वाड के चारों विदेश मंत्रियों की पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में मुलाकात हुई थी।
जबकि इसी साल 2 जुलाई को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अमेरिका के एनएनए (NNS) जैक सुलिवन के साथ विभिन्न मुद्दों पर अहम चर्चा हुई थी। आपको बता दें कि जब पिछले साल सितंबर में क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई थी, तो उसमें देशों से उत्तर कोरिया से हथियार न खरीदने और न ही बेचने को लेकर अपील की गई थी।
रूस दौरे से अमेरिका समेत पश्चिमी देश नाराज!
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत रूस और पश्चिमी देशों के साथ अपने रिश्तों में संतुलन बनाकर चल रहा था। मगर बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे से पश्चिनी देशों में नराजी देखी गई है। अमेरिका और यूक्रेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे के समय पर सवाल खड़े किए थे। जबकि भारत के लिए एक बार फिर दोनों तरफ संतुलन बनाने में काफी परेशानियां आ सकती हैं।
भारतीय विदेश मंत्री ने याद दिलाया महात्मा गांधी का युद्ध संदेश
जापान के एजोगावा में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में संघर्ष बढ़ रहे हैं, काफी तनाव है और ध्रुवीकरण हो रहा है। हर तरफ खून खराबा हो रहा है।
ऐसे में हमें महात्मा गांधी के उस संदेश को याद करना चाहिए जो उन्होंने कहा था कि युद्ध के मैदान से शांति नहीं आ सकती और यह युग युद्ध का नहीं है। यह संदेश आज भी उतना ही प्रभावी है, जितना यह 80 साल पहले था। बता दें कि आज जापान के टोक्यो में भारतीय विदेश मंत्री अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे।
भारतीय विदेश मंत्री ने याद दिलाया महात्मा गांधी का युद्ध संदेश
जापान के एजोगावा में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में संघर्ष बढ़ रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि दुनिया में संघर्ष बढ़ने के कारण काफी तनाव है और ध्रुवीकरण हो रहा है।
दुनिया के हर तरफ खून खराबा हो रहा है। ऐसे में हमें महात्मा गांधी के उस संदेश को याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा था कि युद्ध के मैदान में शांति नहीं आ सकती है और यह युग युद्ध का नहीं है।
यह संदेश आज भी उतना ही प्रभावी है, जितना यह 80 साल पहले था। बता दें कि आज जापान के टोक्यो में भारतीय विदेश मंत्री अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात, .ये मुद्दे रह सकते हैं खास; बजट पर भी हो सकती है चर्चा
ये भी पढ़ें- Rau IAS Coaching: IAS कोचिंग के बेसमेंट में भरा पानी, तीन स्टूडेंट्स की गई जान; 14 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला