Advertisment

Olympic Games: मेलबर्न ओलंपिक 1956 में भारतीय फुटबाल टीम का टूटा था सपना, जानें पूरी कहानी कैसे चूके थे मेडल से

Olympic Games: मेलबर्न ओलंपिक 1956 में भारतीय फुटबाल टीम का टूटा था सपना, जानें पूरी कहानी कैसे चूके थे मेडल से

author-image
BP Shrivastava
Olympic Games: मेलबर्न ओलंपिक 1956 में भारतीय फुटबाल टीम का टूटा था सपना, जानें पूरी कहानी कैसे चूके थे मेडल से

हाइलाइट्स

  • पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से
  • मेजबर्न ओलंपिक में पदक से चूक गई थी भारतीय फुटबाल टीम
  • हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीते सबसे ज्यादा 12 मेडल
Advertisment

Olympic Games: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है। ओलंपिक 2024 के शुरु होने में अब पांच दिन ही शेष हैं।

भारतीय एथलीट भी मेडल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

भारत ने पिछले ओलंपिक यानी टोक्यो ओलंपिक 2020 में एक गोल्ड समेत 7 मेडल जीतकर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था।

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का सुनहरा इतिहास

यदि ओलंपिक (Olympic Games) में भारत के सबसे सफल खेल की बात करें तो हॉकी का नाम टॉप पर है।

Advertisment

भारतीय हॉकी टीम ने अब तक कुल 12 मेडल जीते हैं, जिसमें से आठ मेडल गोल्ड हैं।

अब बात करें दुनिया के सबसे चर्चित गेम की, तो इसमें भारत एक बार झंडे गाड़ने से एक कदम ही दूर रह गया था।

आज 68 साल पहले मेलबर्न ओलंपिक (Olympic Games) में भारतीय फुटबाल टीम इतिहास रचने चूक गई।

Advertisment

यहां जानते हैं इस भारतीय फुटबाल टीम की पूरी कहानी-

ओलंपिक में मेडल से चूकी थी भारतीय फुटबॉल टीम

मेलबर्न ओलंपिक 1956 कई मायनों में यादगार है।

भारतीय हॉकी टीम मेलबर्न 1956 में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही, जबकि दूसरी ओर भारतीय फुटबॉल टीम मेडल की दहलीज पर आकर चूक गई थी।

इन खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम ने चौथे स्थान पर रहकर अपना अभियान समाप्त (Olympic Games) किया।

ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा था भारत

1956 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था।

Advertisment

क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। इस मैच में नेविल डिसूजा ने हैट्रिक जमाई थी और इतिहास रच दिया था।

वे ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए (Olympic Games) थे।

मेडल से ऐसे चूका भारत

सेमीफाइनल में भी डिसूजा का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, लेकिन इस बार टीम यूगोस्लाविया के खिलाफ 4-1 से मुकाबला हार गई।

इसके बाद ब्रॉन्ज मैडल के लिए हुए मुकाबले में भी भारत को निराशा हाथ लगी और बुल्गारिया से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।

इसी के साथ भारत ओलंपिक (Olympic Games) में पदक की दौड़ से बाहर हो गया।

ये भी पढ़ेंVirat Kohli: न रोहित न धोनी, इस देश का खिलाड़ी है विराट कोहली का फेवरेट प्लेयर; मगर मैदान पर रहता है 36 का आंकड़ा

मेलबर्न ओलंपिक 1956 की भारतीय फुटबॉल टीम

अब्दुल रहमान, नेविल स्टीफन डिसूजा, कृष्णा स्वामी किट्टू, तुलसीदास बलराम, निखिल कुमार नंदी, सैयद ख्वाजा अजीज-उद-दीन, पीटर रामास्वामी थंगराज, मुहम्मद नूर, समर बनर्जी, मारियाप्पा केम्पैया, सुब्रमण्यम शंकर नारायण, मुहम्मद सलाम, अब्दुल शेख लतीफ, हुसैन अहमद, मुहम्मद कन्नयन, प्रदीप कुमार बनर्जी, मोहम्मद जुल्फिकारुद्दीन, कृष्ण चंद्र पाल।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें