Advertisment

Indian fast bowler Jaydev Unadkat: दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड ! जानिए खबर

author-image
Bansal News
Indian fast bowler Jaydev Unadkat:  दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड ! जानिए खबर

मीरपुर।  Indian fast bowler Jaydev Unadkat भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

Advertisment

2010 में किया था पदार्पण

उनादकट ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उसके बाद अब उन्हें अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। उन्हें बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह टीम में रखा गया है जिन्हें चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की 188 रन की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया था। उनादकट ने 12 साल पहले 16 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

118 टेस्ट मैचों में रहे बाहर

इसके बाद अब उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में बाहर रहने के बाद टीम में वापसी की। यह भारत की तरफ से रिकॉर्ड है जबकि विश्व क्रिकेट में वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम पर है जिन्हें दो टेस्ट मैचों के बीच 142 मैच तक इंतजार करना पड़ा था।

Bangladesh England new record South Africa test match Jaydev Unadkat Indian fast bowler two matches
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें