/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIII.jpg)
Indian Cricketers Diwali: आज पूरे देश में दीपावली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटरों ने आज सोमवार को लोगों को दिवाली की बधाई दी। दिवाली के मौके पर विराट कोहली से लेकर केएल राहुल, सुरेश रैना आदि कई ने लोगों को बधाईयां दी है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में शानदार 82 रन ठोक भारत के नाम मुकाबला करा दिया था। जो भारतीय फैंस को लिए दिवाली गिफ्ट से कम नहीं था। स्टार बल्लेबाज ने दिवाली की बधाई देते हुए लिखा-आप सभी को दीपावली की बहुत बहुत बधाई। दीपों का पर्व आपके लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए।
https://twitter.com/imVkohli/status/1584422488045678593?s=20&t=eYqfDb75ypuUVZ2TV-DnlQ
टी-20 विश्व कप में भारत के ओपनर केएल राहुल ने भी दिवाली की बधाई देते हुए लिखा- आप सभी को और आपके सभी परिवारों और प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। इस शुभ दिन की रोशनी सभी के लिए महान स्वास्थ्य, समृद्धि और शांति लाए।
https://twitter.com/klrahul/status/1584376146460049409?s=20&t=eYqfDb75ypuUVZ2TV-DnlQ
वहीं भारत के पूर्व मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने दिवाली ने भी फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- रोशनी, प्यार और खुशियों के इस भव्य त्योहार को अपने प्रियजनों के साथ मनाते हुए क्योंकि हम अपने पिता की यादगार यादों को याद करते हैं और उनकी उपस्थिति से दीवाली और अधिक गर्म और उज्जवल होती। मैं आप सभी को एक मजेदार और समृद्ध दिवाली की कामना करता हूं।
https://twitter.com/ImRaina/status/1584410957396455424?s=20&t=eYqfDb75ypuUVZ2TV-DnlQ
वहीं इस मौके पर हरभजन सिंह ने भी लोगों को दिवाली की शुभकामनां दी है। उन्होंने बधाई में लिखा- शुभ दीपावली, आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ "प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ लक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें।
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1584410823006769152?s=20&t=eYqfDb75ypuUVZ2TV-DnlQ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें