Advertisment

Rinku-Priya Wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह की तय हो गई शादी, सगाई की डेट भी फाइनल, इस दिन करेंगे शादी

Rinku-Priya Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह और मछलीशहर लोकसभा सीट से देश की सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज के विवाह को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

author-image
anurag dubey
Rinku-Priya Wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह की तय हो गई शादी, सगाई की डेट भी फाइनल, इस दिन करेंगे शादी

हाइलाइट्स 

  • क्रिकेटर रिंकू सिंह तय हो गई शादी
  • सांसद प्रिया सरोज से करेंगे शादी
  • उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं रिंकू सिंह
Advertisment

Rinku-Priya Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह और मछलीशहर लोकसभा सीट से देश की सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज के विवाह को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। क्रिकेट स्टार और सांसद की शादी की तैयारियां जोरों से शुरू हो गयी है,दाम्पत्य जीवन मे बंधने वाले स्टार जोड़े के रिंग सेरेमनी-शादी की तारीखें भी तय हो गई हैं। क्रिकेटर रिंकू सिंह और जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा सीट की सांसद प्रिया सरोज एक बार फिर सुर्खिया बटोरने लगे है।

8 तारीख को लखनऊ के एक 7 स्टार होटल में होनी है शादी 

विश्वस्त सूत्रों की माने तो क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की इंगेजमेंट इसी महीने के 8 तारीख को लखनऊ के एक 7 स्टार होटल में होनी है,जबकि शादी 18 नवंबर को वाराणसी के निजी होटल में आयोजित शादी समारोह में दाम्पत्य बंधन में बंधेंगे। क्रिकेटर और राजनेता की होने वाली शादी को एक भव्य समारोह के रूप में देखा जा रहा है जिसमे देश कई बड़े राजनेता,फिल्मी सितारे और उद्योगपति और खिलाड़ी शिरकत करेंगे,जिसके चलते यह आयोजन सुर्खियों में रहने वाला है।

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज दोनों की मुलाकात एक शादी में होना बताया जा रहा है सांसद प्रिया सरोज के एक दोस्त के पिता क्रिकेटर हैं, जो रिंकू को भी जानते हैं क्रिकेटर दोस्त के चलते ही दोनों एक दूसरे के करीब आये। शोसल मीडिया पर चर्चा है कि रिंकू सिंह का अलीगढ़ वाला नया आलीशान घर प्रिया ने ही फाइनल किया था। 27 साल के रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले है।

Advertisment

रिंकू भारत की T-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं

रिंकू ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बनाई है। 2025 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। रिंकू भारत की T-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। वहीं सांसद प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सबसे युवा सांसद हैं। सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार के सांसद रह चुके हैं।

पहली बार रिंकू से एक दोस्त की शादी में मिलीं

प्रिया सरोज 2024 में पहली बार सपा के टिकट पर मछली शहर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन में पहुंची, दिल्ली से पढ़ाई पूरी कर सुप्रीम कोर्ट में लिटिगेशन करने वाली प्रिया सरोज ने पहली बार रिंकू से एक दोस्त की शादी में मिलीं और वहीं से दोनों की शुरु हुई दोस्ती शादी के बंधन तक पहुंच गई ।

B.Ed Exam 2025: यूपी में शुरू हुई  751 सेंटरों पर B.Ed की प्रवेश परीक्षा, 3.44 लाख कैंडिडेट दे रहे हैं एग्जाम 

Advertisment

उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। 69 जिलों के 751 परीक्षा केंद्रों पर 3.44 लाख अभ्यर्थी दो शिफ्टों में परीक्षा देंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

rinku singh priya saroj engagement rinku singh engagement rinku singh wedding news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें