/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/q2111111111111111111111111.jpg)
Indian Cricket Team: जहां पिछसे कई मैचों में कप्तान रोहित शर्मा लगातार कई सीरीज में फेल हो रहे है वहीं दूसरी तरफ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के भरोसेमंद बनते जा रहे है। ऐसी खबरें आ रही है कि बहुत जल्द ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे और टी20 में भारत का अगला कप्तान बनाया जा सकता है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, पांड्या को अगले सफेद गेंद कप्तान बनाने की योजना पर हरफनमौला के साथ चर्चा की गई है। सूत्र ने कहा, " बोर्ड ने हार्दिक के साथ इस पर चर्चा की। उन्होंने कुछ दिन का जवाब मांगा है। इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन हम वर्तमान में उसे सफेद गेंद की कप्तानी देने के लिए विचार प्रक्रिया में हैं, देखते हैं कि चीजें आगे कैसे बढ़ती हैं।"
बता दें कि कप्तानी में पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सामने से गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व किया है। कप्तान के रूप में अपने पहले सीजन में उन्होंने गुजरात को ट्रॉफी दिला दी। इस दौरान 15 मैचों में उनके बल्ले से 44.27 की औसत से 487 रन निकले, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। वहीं पंड्या ने पूरे टूर्नामेंट में आठ विकेट भी लिए। पांड्या ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। भारत ने सीरीज 1-0 से जीती। उन्होंने टी20 विश्व कप के कुछ मैचों में भी अहम भूमिका निभाई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें