Advertisment

Indian Coast Guard News: इंडियन कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर की गुजरात तट के पास इमरजेंसी लैंडिंग, 3 क्रू मेंबर लापता

Indian Coast Guard Helicopter Emergency Landing: भारतीय तट रक्षक (ICJ) का एक हेलीकॉप्टर गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में

author-image
Aman jain
Indian Coast Guard Helicopter Emergency Landing

Indian Coast Guard Helicopter Emergency Landing

Indian Coast Guard Helicopter Emergency Landing: भारतीय तट रक्षक (ICJ) का एक हेलीकॉप्टर गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में एक बचाव अभियान यानी कार्गो शिप पर रेस्क्यू के लिए गया था। इस दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना के बाद से ही चालक दल के 3 मेंबर लापता हैं।

Advertisment

इंडियन कोस्ट गार्ड ने बयान में बताया कि यह घटना सोमवार यानी 2 सितंबर रात में घटित हुई है। आपको बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) पर सवार चालक दल के 4 मेंबर में से 1 को बचा लिया गया है, लेकिन बाकी के 3 मेंबरों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर 3 लापता मेंबरों की तलाशी अभियान शुरू किया है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि लापता मेंबरों में एक पायलट भी शामिल है।

https://twitter.com/IndiaCoastGuard/status/1830828765674361240

कोस्‍ट गार्ड ने दी जानकारी (Indian Coast Guard Helicopter Emergency Landing)

कोस्ट गार्ड की मानें तो कार्गो शिप हरि लीला पर एक क्रू मेंबर घायल था। उसे निकालने के लिए सोमवार रात 11 बजे हेलिकॉप्टर गया था। हेलिकॉप्टर हरि लीला के पास पहुंचा ही था, तभी उसे इमरजेंसी हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान वह समुद्र में गिर गया। कोस्ट गार्ड ने बताया कि दोनों पायलट और एक गोताखोर की तलाश के लिए 4 जहाज और 2 विमान भेजे हैं। ALH ने हाल ही में गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 67 लोगों का रेस्क्यू किया था।

Advertisment

पहले भी हुआ है हादसे का शिकार

एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) को ध्रुव के नाम से भी जाना जाता है। कोस्ट गार्ड, सेना और नेवी, तीनों इसका यूज करती हैं। इसे बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हाल ही में सेना के AHL बेड़े में सुरक्षा से जुड़े अहम अपग्रेडेशन किए हैं।

पिछले साल डिजाइन से जुड़ी दिक्कतों के कारण ध्रुव हेलिकॉप्टर कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हो चुका है। जिससे इसके सेफ्टी पर सवाल खड़े हो जाते हैं। आपको बता दें कि पछले साल मई 2023 में आर्मी ने ध्रुव हेलिकॉप्टर का ऑपरेशंस एक महीने के लिए रोक दिया था। मार्च में नेवी और कोस्ट गार्ड ने ध्रुव हेलिकॉप्टर की अपनी फ्लीट के ऑपरेशंस पर भी रोक लगा दी थी।

ALH का मिला मलबा

कोस्‍ट गार्ड ने जानकारी दी है कि ‘चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया, लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है। आईसीजे ने बचाव प्रयासों के लिए चार जहाज तथा दो विमान तैनात किए हैं। विमान का मलबा मिल गया है। यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए पोत के पास पहुंच रहा था।’

Advertisment

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी: सरकार ने खोला पिटारा, 14 हजार करोड़ रुपए की 7 योजनाओं को दी मंजूरी; जानें कैसे मिलेगा लाभ

Arabian sea gujarat emergency landing Indian Coast Guard Indian Coast Guard helicopter helicopter Emergency Landing In Arabian Sea helicopter of Indian Coast Guard crew members missing Indian Coast Guard pilots missing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें