/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Indian-Coast-Guard-DG-Rakesh-Pal-dies-of-heart-attack.jpg)
Rakesh Pal: इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। चेन्नई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। सीने में दर्द की शिकायत के बाद वे राजीव गांधी जनरल अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टर्स ने जांच करके एंजियो टेस्ट के लिए कहा, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके।
रक्षा मंत्री और सीएम स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने अस्पताल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके जताया शोक
https://twitter.com/rajnathsingh/status/1825193668028006580
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा कि चेन्नई में आज भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। वे योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में ICG भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
समन्वय केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चेन्नई में तटरक्षक बल के समुद्री बचाव और समन्वय केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन किया था। इस समारोह के कोऑर्डिनेशन के लिए DG राकेश पाल चेन्नई में थे। वे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।
[caption id="attachment_626225" align="alignnone" width="588"]
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ DG राकेश पाल[/caption]
कौन थे राकेश पाल ?
राकेश पाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। पिछले साल उन्हें भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का 25वां महानिदेशक बनाया गया था। वे भारतीय नौसेना अकेडमी के पूर्व छात्र थे। राकेश पाल जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। उन्होंने द्रोणाचार्य, भारतीय नौसेना स्कूल, कोच्चि और यूके में इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स से गनरी और हथियार प्रणालियों में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की थी।
ये खबर भी पढ़ें:पुणे की कंपनी का हुआ बर्गर किंग, अमेरिकी कंपनी 13 साल पुरानी कानूनी लड़ाई में हारी
राकेश पाल को था 35 सालों का अनुभव
राकेश पाल को 35 सालों का एक्सपीरियंस था। वे कमांडर कोस्ट गार्ड रीजन नॉर्थ-वेस्ट, डिप्टी डायरेक्टर जनरल (पॉलिसी एंड प्लान), एडिशनल डायरेक्टर जनरल जैसे पदों पर रहे थे। राकेश पाल ICG के कई शिप्स पर तैनात रहे थे। उन्होंने ICGS समर्थ, ICGS विजित, ICGS सुचेता कृपलानी, ICGS अहिल्याबाई और ICGS C-03 पर सेवाएं दीं। राकेश पाल को 2013 में उन्हें तटरक्षक मेडल और 2018 में प्रेसिडेंट तटरक्षक मेडल से नवाजा गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें