Advertisment

Rakesh Pal: इंडियन कोस्ट गार्ड के DG राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM एमके स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि

Rakesh Pal: इंडियन कोस्ट गार्ड के DG राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम एमके स्टालिन ने श्रद्धांजलि दी।

author-image
Rahul Garhwal
Indian Coast Guard DG Rakesh Pal dies of heart attack

Rakesh Pal: इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। चेन्नई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। सीने में दर्द की शिकायत के बाद वे राजीव गांधी जनरल अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टर्स ने जांच करके एंजियो टेस्ट के लिए कहा, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके।

Advertisment

रक्षा मंत्री और सीएम स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने अस्पताल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके जताया शोक

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1825193668028006580

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा कि चेन्नई में आज भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। वे योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में ICG भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

समन्वय केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चेन्नई में तटरक्षक बल के समुद्री बचाव और समन्वय केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन किया था। इस समारोह के कोऑर्डिनेशन के लिए DG राकेश पाल चेन्नई में थे। वे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Advertisment

[caption id="attachment_626225" align="alignnone" width="588"]rakesh pal रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ DG राकेश पाल[/caption]

कौन थे राकेश पाल ?

राकेश पाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। पिछले साल उन्हें भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का 25वां महानिदेशक बनाया गया था। वे भारतीय नौसेना अकेडमी के पूर्व छात्र थे। राकेश पाल जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। उन्होंने द्रोणाचार्य, भारतीय नौसेना स्कूल, कोच्चि और यूके में इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स से गनरी और हथियार प्रणालियों में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की थी।

ये खबर भी पढ़ें:पुणे की कंपनी का हुआ बर्गर किंग, अमेरिकी कंपनी 13 साल पुरानी कानूनी लड़ाई में हारी

Advertisment

राकेश पाल को था 35 सालों का अनुभव

राकेश पाल को 35 सालों का एक्सपीरियंस था। वे कमांडर कोस्ट गार्ड रीजन नॉर्थ-वेस्ट, डिप्टी डायरेक्टर जनरल (पॉलिसी एंड प्लान), एडिशनल डायरेक्टर जनरल जैसे पदों पर रहे थे। राकेश पाल ICG के कई शिप्स पर तैनात रहे थे। उन्होंने ICGS समर्थ, ICGS विजित, ICGS सुचेता कृपलानी, ICGS अहिल्याबाई और ICGS C-03 पर सेवाएं दीं। राकेश पाल को 2013 में उन्हें तटरक्षक मेडल और 2018 में प्रेसिडेंट तटरक्षक मेडल से नवाजा गया था।

Indian Coast Guard इंडियन कोस्ट गार्ड Indian Coast Guard DG Rakesh Pal dies DG Rakesh Pal dies of heart attack इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल का निधन डीजी राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन डीजी राकेश पाल Rakesh Pal राकेश पाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें