(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, चार जनवरी (भाषा) नेपाल के काठमांडू जिले (Nepal”s Kathmandu district) में एक भारतीय नागरिक सहित दो व्यक्तियों को 1.4 करोड़ नेपाली रुपये अवैध रूप से रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
काठमांडू मेट्रोपॉलिटन पुलिस (Kathmandu MetroPolitan Police) क्षेत्र की एक पुलिस टीम ने भारत के उत्तरप्रदेश के गोरखपुर (UP’s Gorakhpur) निवासी अमित कुमार गुप्ता (30) (Amit Kumar Gupta) और कपिलवस्तु जिला निवासी संगम थारू (Sangam Tharu) (22) को गिरफ्तार किया।
Advertisements
पुलिस को एक नियमित सुरक्षा जांच के दौरान दोनों की कार में 1.47 करोड़ नेपाली रुपये मिले और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि नकदी कार में तीन बैग में छुपाकर रखी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा अमित नीरज
नीरज
Advertisements