Advertisment

Nepal Bus Accident: नेपाल में 40 यात्रियों को ले जा रही भारतीय बस नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत; बचाव कार्य जारी

Nepal Bus Accident: नेपाल में 40 यात्रियों को लेकर जा रही भारतीय बस मार्सयांगडी नदी में गिर गई है। हादसे में लोगों के हताहत होने की आशंका।

author-image
aman sharma
Nepal Bus Accident

Indian bus carrying 40 passengers has fallen into the Marsyangdi river in Nepal possibility of casualties in the accident Hindi News

Nepal Bus Accident: नेपाल में 40 यात्रियों को लेकर जा रही भारतीय बस मार्सयांगडी नदी में गिर गई है। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा तनहुन जिले में हुआ है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826881124368351307

तनहुन जिला पुलिस दफ्तर के डीएसपी दीपकुमार राया ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि UP FT 7623 नंबर की बस अचानक नदी में गिर गई है। वहीं, अधिकारियों के अनुसार यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।

https://twitter.com/ANI/status/1826870783496650828

बचाव कार्य जारी

भारतीय यात्रियों से भरी बस की मार्सयांगडी नदी में गिरने की पुष्टि नेपाल के पुलिस के द्वारा की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में अब तक 14 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग हादसे में घायल हुए हैं। यात्रियों के बचाव का कार्य लोकल पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसे सुबह करीब 11:30 बजे को घटा था। यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी।

स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद

नेपाल की स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। SSP माधव पौडेल की अगुवाई में नेपाल सेना टीम, सशस्त्र पुलिस बल के जवान और गोताखोर दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल बचाव अभियान जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।

Advertisment
गोरखपुर से बुक की गई टिकट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारू नामक व्यक्ति ने गोरखपुर शहर में बाबिना होटल के बगल में स्थित केशरवानी ट्रेवल्स से बस को बुक किया था। महाराष्ट्र के सभी यात्री इलाहाबाद से बस में बैठे थे। सभी यात्री पहले चित्रकूट गए फिर वहां से गोरखपुर होते हुए नेपाल गए थे। कुल तीन बस बुक करवाई गई थी। पर्यटकों के दल में कुल 110 लोग थे, जिस बस की दुर्घटना हुई उसमें कुल 45 सीटे थीं, लेकिन उसमें 40 से 42 यात्री सवार थे।

ये भी पढ़ें- KL Rahul के पोस्ट से मची हलचल, क्या क्रिकेटर ने ले लिया संन्यास, जानें क्या है वायरल पोस्ट का सच?

ये भी पढ़ें- MP Rajya Sabha: राज्यसभा उपचुनाव से पहले BJP नेता का नामांकन निरस्त, अब इन दो नेताओं के बीच होगी कांटे की टक्कर!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें