Advertisment

Asian Games Indian Bridge Team : 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होगें एशियाई खेल ! भारतीय राष्ट्रीय टीमों की घोषणा

भारतीय ब्रिज महासंघ (बीएफआई) ने चीन के हांगझोऊ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए मंगलवार को  राष्ट्रीय टीमों की घोषणा की।

author-image
Bansal News
Asian Games Indian Bridge Team :  23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होगें एशियाई खेल ! भारतीय राष्ट्रीय टीमों की घोषणा

नई दिल्ली। Asian Games Indian Bridge Team  भारतीय ब्रिज महासंघ (बीएफआई) ने चीन के हांगझोऊ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय टीमों की घोषणा की। एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर  तक होगा।

Advertisment

ग्रेटर नोएडा के ‘शिव नादर इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस’ में दो से 18 मार्च तक आयोजित वार्षिक कोचिंग शिविर और चयन ट्रायल के बाद टीम का चयन किया गया।यह ट्रायल भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किए गए थे, और टीम का चयन चार श्रेणियों (एशियाई खेलों के लिए तीन श्रेणी) में किया गया।उम्मीद है कि इस साल अगस्त में मोरक्को में होने वाली विश्व टीम चैंपियनशिप में भी यही टीम  भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। ‘कॉन्ट्रैक्ट’ ब्रिज दुनिया के सबसे लोकप्रिय दिमागी खेलों में से एक है और युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय के तहत एक प्राथमिकता वाला खेल है। जकार्ता एशियाई खेलों में इसे पहली बार शामिल किया गया था, जहां भारत ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते थे।

आगामी एशियाई खेलों में इसकी स्पर्धाओं की संख्या छह से घटाकर तीन कर दी गई है।एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम:ओपन टीम: जग्गी शिवदासानी, संदीप ठकराल, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी और अजय खरे  रिजर्व एक: कौस्तभ बेंद्रे और सायंतन कुशारी कोच: जॉयजीत सेनशर्मामिश्रित टीम: किरण नादर, बी सत्यनारायण, हिमानी खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, मरिअने कर्मकार और संदीप कर्माकर  रिजर्व एक: हेमा देवड़ा और राणा रॉयकोच: विनय देसाईमहिला टीम: आशा शर्मा, पूजा बत्रा, अलका क्षीरसागर, भारती डे, कल्पना गुर्जर और विद्या पटेल रिजर्व एक: रिचा श्रीराम और मीनल ठाकुरकोच: अनल शाह।

Asian Games asian games 2022 asian games 2023 bridge 18 member india squad bridge card game bridge federation of india bridge squad asian games india bridge squad asian games what is bridge sport
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें