Advertisment

भारतीय गेंदबाज को 6 गेंद पर पड़े 6 छक्के: जानें इंग्लैंड के किस बल्लेबाज ने बनाया इंडियन बॉलर को निशाना

Hong Kong Sixes: भारतीय गेंदबाज को 6 गेंद पर पड़े 6 छक्के, जानें इंग्लैंड के किस बल्लेबाज ने बनाया इंडियन बॉलर को निशाना

author-image
BP Shrivastava
Hong Kong Sixes

Hong Kong Sixes: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) क्रिकेट टूर्नामेंट में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया। रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए बोपारा ने विपक्षी टीम के कप्तान को ही अपना निशाना बनाया। इस तरह उथप्पा के एक ओवर में 37 रन गए, जिसमें 6 छक्के और एक वाइड गेंद शामिल थी। इस दौरान बोपारा (Ravi Bopara) ने केवल 14 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी (Hong Kong Sixes) की।

Advertisment

उथप्पा ने वाइड भी फेंक दिया

रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने उथप्पा के ओवर की पहली 5 गेंदों पर छक्के जमाए, जिसके बाद उथप्पा ने छठी गेंद वाइड फेंकी। ओवर की 7वीं गेंद पर बोपारा ने एक और छक्का लगाया और ओवर से कुल 37 रन बना डाले। इसके बाद बोपारा को शाहबाज नदीम की गेंद का सामना करना पड़ा। नदीम की पहली ही गेंद पर बोपारा ने एक और छक्का जड़ दिया, जिससे उनके लगातार सात छक्के पूरे हो (Hong Kong Sixes) गए।

बोपारा ने 14 गेंदों में जमाई फिफ्टी

इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे बोपारा ने 14 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर रिटायरमेंट ले लिया। सामित पटेल ने बोपारा का बखूबी साथ निभाया और 18 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। बोपारा और पटेल की आतिशी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 6 ओवर में एक विकेट पर 120 रन (Hong Kong Sixes) बनाए।

ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास: WTC में ये कारनामा करने वाले जड्डू बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

Advertisment

तीन मैच हार चुका है भारत

भारत चिपली (7 गेंदों में 21 रन), श्रेयस गोस्वामी (10 गेंदों में 27 रन) और केदार जाधव (15 गेंदों में नाबाद 48 रन) की शानदार पारियों के बावजूद भारत इंग्लैंड के स्कोर को पार नहीं कर सका। भारत 6 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सका और मैच 15 रन से हार गया। तीन मैचों में भारत को टूर्नामेंट में अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और उसे पाकिस्तान, यूएई और इंग्लैंड से पराजय का सामना करना पड़ा (Hong Kong Sixes) है।

ये भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट पर टीम इंडिया का शिकंजा: न्यूजीलैंड के विल यंग की फिफ्टी बाकी सब फेल, जडेजा- अश्विन की शानदार गेंदबाजी

क्रिकेट स्पोर्ट्स न्यूज Robin Uthappa hong kong sixes ravi bopara 6 sixes in over 37 runs in a over हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस रॉबिन उथप्पा रवि बोपारा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें