IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को बुरी हार झेलनी पड़ी है। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोहित एंड कंपनी को 10 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुका है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कंगारूओं के लिए फायदेमंद साबित हुआ। भारत को पहले ही ओवर में गिल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद तो मानों भारतीय बल्लेबाजों के आने और जाने का सिलसिला जारी रहा। ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक ने भारत को चारों खाने चित करते हुए महज 117 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह भारत का वनडे में तीसरा न्यूनतम स्कोर है। विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 5 विकेट हासिल किए वहीं सीम ऐबोट और नाथन इलिस को 3 और 2 विकेट मिले। जवाब में 118 रन का पीछा करने उतरी कंगारू टीम के ओपनरों ने मानों मैच जल्दी खत्म करने की ठान रखी थी। पहले वनडे के फॉर्म को बरकरार रखते हुए मार्श ने शानदार 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 6 चौकें और 6 छक्कें शामिल थे। ओपनर ट्रेविस हेड ने उनका बखूबी साथ दिया। हेड ने 51 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 11 ओवर में बिना विकेट खोए 121 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे जीतने के साथ ही सीरीज में अपने आप को जीवित रखा है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गया है। सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला बुधवार 22 मार्च को चेन्नई के चैपॉक में खेला जाएगा।