इंडियन बैंक ने बांड से 392 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) इंडियन बैंक ने लंबी अवधि के बांड से 392 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसने बासेल तीन अनुकूल एटी-1 दीर्घकालिक बांड के जरिये 392 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन बांड पर कूपन दर 8.44 प्रतिशत सालाना है। जिसका भुगतान वार्षिक आधार पर किया जाएगा।
इससे पहले इसी महीने बैंक ने एटी-1 (अतिरिक्त टियर-1) बांड के जरिये 560 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा अजय
अजय महाबीर
महाबीर