Advertisment

Story of Minhaj Zaidi: भारतीय प्राधिकारियों ने अवसाद से जूझ रही हैदराबाद की छात्रा को घर भेजने में मदद की!

न्यूयॉर्क। अमेरिका के शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हैदराबाद की रहने वाली उस छात्रा को स्वदेश लौटने में मदद करने की पेशकश की है।

author-image
Bansal news
Story of Minhaj Zaidi: भारतीय प्राधिकारियों ने अवसाद से जूझ रही हैदराबाद की छात्रा को घर भेजने में मदद की!

न्यूयॉर्क। अमेरिका के शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हैदराबाद की रहने वाली उस छात्रा को चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने और स्वदेश लौटने में मदद करने की पेशकश की है, जो कथित रूप से अवसाद से जूझ रही है। तेलंगाना की रहने वाली सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका आई थी और उसे शिकागो में सड़क पर भुखमरी के कगार पर होने की हालत में देखा गया था। जैदी की मां ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर अपनी बेटी की वतन वापसी में मदद देने की गुहार लगाई थी।

Advertisment

शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘‘हमें खुशी है कि हम सैयदा जैदी से संपर्क करने में सफल रहे। हमने उसे चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने और भारत यात्रा समेत अन्य सहायता की पेशकश की। वह स्वस्थ है और उसने भारत में अपनी मां से बात की है।’’

दूतावास ने लिखा, ‘‘सैयदा जैदी ने भारत लौटने में मदद की हमारी पेशकश का अभी कोई जवाब नहीं दिया है। हम उसे हर तरह की मदद मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।’’जैदी की मां ने बताया कि उसकी बेटी अगस्त 2021 में डेट्रॉयट स्थित ‘ट्राइन यूनिवर्सिटी’ से एमएस करने के लिए अमेरिका गई थी। उसने दूतावास को लिखे पत्र में कहा, ‘‘वह (जैदी) पिछले दो महीने से मेरे संपर्क में नहीं है और हाल में हमें हैदराबाद के दो युवकों से पता चला कि मेरी बेटी गहरे अवसाद में हैं और उसका सारा सामान चोरी हो गया है, जिसके कारण वह भुखमरी के कगार पर है और उसे अमेरिका के शिकागो की सड़कों पर देखा गया है।’’

ये भी पढ़ें:

West Bengal: सियालदह समेत बंगाल के 37 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Advertisment

Amarnath Yatra: अमरनाथ तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से कश्मीर रवाना, भूस्खलन के कारण राजमार्ग बाधित

Haryana News: नूंह हिंसा को लेकर इंटरनेट पर और बढ़ी पाबंदी, अब तक इतने लोगों की गिरफ्तारी

CBIC: केंद्र ने नए CBICअध्यक्ष सदस्य की नियुक्ति की, जानें यहां कौन है

Weather Update Today: यूपी से बिहार तक खूब होगी बारिस, जानें देशभर का मौसम का हाल

Advertisment
US World Hindi News World News in Hindi hyderabad woman starving on us ndian consulate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें