Join Indian Army: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तालश में हैं या आर्मी अस्पिरैंट हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आप आर्मी की प्रिपरेशन कर रहें हैं तो आप हाल ही में भारतीय सेना के द्वारा शुरू गई भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं. बता दें भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक (64TH SSC (TECH) MEN & 35th SSC (TECH) WOMEN (APR 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफीशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक महिला टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के पदों पर केवल शहीद सैनिक की पत्नियों को ही चयनिटी किया जाएगा.
इस पदों पर आवेदन के लिए महिला उम्मीदवार के पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं नॉन-टेक्निकल पदों के लिए महिला उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरुरी है.
इन पदों पर होगी भर्ती
शॉर्ट सर्विस कमीशन 64TH SSC TECH (MEN) के 350 पद
शॉर्ट सर्विस कमीशन 35th SSC (TECH) (WOMEN) के 29 पद
शॉर्ट सर्विस कमीशन (WOMEN) टेक्निकल का 1 पद
शॉर्ट सर्विस कमीशन (WOMEN) नॉन-टेक्निकल का 1 पद
क्या हैं एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों पर भर्ती के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के लास्ट यारा या फाइनल सेमेस्टर में है वो भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं.
क्या है आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए 1 अप्रैल 2025 के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक की होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
अगर आप सेलेक्शन प्रोसेस में पास होते हैं तो आपको चयन के बाद पद के अनुसार लगभग 56,100 – 2,50,000 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी.
कैसे होगा सिलेक्शन
इस भर्ती में आवेदन के बाद सबसे पहले उम्मीदवार की शोर्ट लिस्टिंग की जाएगी. इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस इंटरव्यू में पास होने के बाद आपको मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इन तीनों ही टेस्ट में पास होने के बाद आपका सिलेक्शन होगा.
ऐसे करें आवेदन :
सबसे पहले भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
अब होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन करें.
जिसके बाद लॉग इन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म सब्मिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
ऑनलाइन आवेदन लिंक: यहां क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक: यहां क्लिक करें
Chhattisgarh Professor Bharti Update: सरकारी दिग्विजय यूनिवर्सिटी, राजनांदगांव के विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों के लिए के लिए योग्य एवं निर्धारित योग्य आवेदकों से अतिथि व्याख्याता (guest lecturer)और अतिथि शिक्षण सहायक (guest teaching assistant) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.
आवेदक अपने सभी प्रमाणपत्रों एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन 23 जुलाई को शाम 5 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक के द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं.
अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / खेल सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु scheduled caste, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों (Scheduled Tribe and Disabled candidates) के लिये पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए .
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.