Advertisment

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना शॉर्ट सर्विस कमीशन द्वारा टेक्निकल पद पर पुरुष एवं महिला के लिए भर्ती निकाली है।

author-image
Bansal news
Indian Army Recruitment: भारतीय सेना ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन द्वारा टेक्निकल पद पर पुरुष एवं महिला के लिए भर्ती निकाली है।  जिसमें ट्रेड एवं इंजिनीयरिंग में बैचलर डिग्री किये उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

Advertisment

आगे जानें क्या होगी योग्यता और कब तक कर सकते हैं आवेदन।

कब तक कर सकते हैं आवेदन

इस पद के लिए आवेदन 20 जून 2023 से शुरू कि गयी है। जो 19 जुलाई 2023 को शाम 3 बजे तक चलेगी आवेदक तय तिथि के भीतर आवेदन कर सकेंगे।

क्या है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क कि बात करें तो सामान्य और ओबिसी के लिए शून्य वहीँ एससी/एसटी के लिए भी शून्य रखा गया है।
सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए भी आवेदन शुल्क शुन्य रुपया रखा गया है

उम्र सीमा

भारतीय सेना द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक सभी श्रेणियों के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधितम आयु 27 वर्ष रखी गयी है।

Advertisment

रिक्तियों की संख्या

शॉर्ट सर्विस कमीशन 62 द्वारा पुरुष को 175 विभिन्न पदों पर भर्तियाँ की जाएगी,वहीँ शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला को 19 विभिन्न पदों पर भर्तियाँ की जाएगी।
आसान भाषा में समझें तो पुरुष के लिए 175 पद और महिलाओं के लिए 19 पद खाली है।

भारतीय सेना द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार टेक्निकल पदों पर भर्ती कि जाएगी।

जिसमे सिविल, भवन निर्माण, मेटलर्जिकल, बायोटेक, न्यूक्लियर, टेक्सटाइल, कृषि, लेजर टेक आदि शामिल हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें 

G20 Meeting:जी20 की बैठक संपन्न,पांच अहम प्राथमिकताओं का सभी सदस्य देशों ने किया समर्थन

Modi Visit USA:जो बाइडन, प्रथम महिला ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्हाइट हाउस में निजी रात्रिभोज की मेजबानी की….

PM Modi G20 Meeting: ‘आतंकवाद बांटता है और पर्यटन जोड़ता है’, जी-20 टूरिज्म मिनिस्टर की बैठक में बोले पीएम मोदी

Advertisment

Indian Army Sarkari Result army vacancy. indian army vacancy 2023 join army join indian arym. female army vacancy technical army vacancy technical vacancy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें