/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/eb7bcf35-3a43-4889-9ce6-bc2348050405-1.jpg)
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। दरअसल इंडियन आर्मी में पंजाब और लद्दाख के लिए कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सिपाही फार्मा के पदों के लिए निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 31 अगस्त 2021 तक जारी रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा ( EDUCATION ND AGE LIMIT)
इंडियन आर्मी द्वारा जारी किए गए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी रखी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी फार्मा या डी फार्मा की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की उम्र 19 से 25 वर्ष होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया( SELECTION PROCESS)
इंडियन आर्मी के इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन 3 राउड में होगा, सबसे पहले अभ्यार्थी को 1.6 किमी की दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी। जो अभ्यार्थी इसमें सफल होगा उसकी मेडिकल जांच होगी। मेडिकल टेस्ट में पास हुए अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा के लिए चुना जाएगा। वहीं जो अभ्यार्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हीं का भर्ती के लिए चयन होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें