Advertisment

Army Day : आर्मी डे परेड में पहली बार भारतीय सेना ने किया ड्रोन का प्रदर्शन, आप भी देखें तस्वीरें

Army Day : आर्मी डे परेड में पहली बार भारतीय सेना ने किया ड्रोन का प्रदर्शन, आप भी देखें तस्वीरें indian-army-performed-drone-for-the-first-time-in-army-day-parade-see-photos-also

author-image
Bhasha
Army Day : आर्मी डे परेड में पहली बार भारतीय सेना ने किया ड्रोन का प्रदर्शन, आप भी देखें तस्वीरें

नई दिल्ली।  दिल्ली के करियप्पा मैदान में शुक्रवार को सैन्य दिवस परेड के दौरान भारतीय सेना के ड्रोनों ने ‘कामिकाजी’ हमलों और प्राथमिक उपचार आपूर्ति अभियानों का अभ्यास किया। कामिकाजी हमलों के दौरान दुश्मन के ठिकानों विशेषकर जहाजों में घुसकर आत्मघाती हमला किया जाता है।

Advertisment

परेड़ में पहली बार ड्रोन को किया गया पेश

परेड में पहली बार ये ड्रोन पेश किये गए हैं। इसके अलावा इसमें उन्नत विमान रोधी हथियार प्रणाली ‘शिल्का’, ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली, पैदल सेना के युद्धक वाहन बीएमपी-2, टी-72 टैंक तथा एक साथ कई रॉकेट लांच करने वाली पिनाका प्रणाली का भी प्रदर्शन किया गया। थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कार्यक्रम में वीरता पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये । समारोह में वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया, नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने भी शिरकत की।

army day 2

आज ही के दिन के एम करियप्पा को बनाया गया था पहला कमांडर-इन-चीफ 

साल 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर सर फ्रांसिस बुचर ने फील्ड मार्शल के एम करियप्पा को भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के तौर पर मान्यता दी थी, जिसके बाद से हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर सेना ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है, ''ये अभ्यास भारतीय सेना की तेजी से उभरती तथा विध्वंसकारी तकनीकों के संयोजन को दर्शाते है, जिनके दम पर सेना ने खुद को कार्यबल पर आधारित सेना से तकनीक में सक्षम सेना के तौर पर रूपांतरित किया है ताकि वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिये तैयार रहे। ''

army day 1

Indian Army Army Day army day photos first time drone performed drone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें