/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indian-Army-Operation-Sindoor-SP-MP-Afzal-Ansari-Modi-PoK-Action.webp)
हाइलाइट्स
- अफजाल अंसारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की खुलकर सराहना की
- मोदी सरकार से पीओके पर निर्णायक कदम की मांग
- सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर की सटीक मिसाइल स्ट्राइक
SP MP Afzal Ansari On Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई मिसाइल कार्रवाई के बाद देशभर में उत्साह और चर्चा का माहौल है। इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने इस साहसी कार्रवाई की खुलकर सराहना करते हुए केंद्र सरकार से पीओके पर निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।
भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना
गाजीपुर से सांसद अंसारी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “भारतीय सेना ने अपने पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत है।”
अंसारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत की संप्रभुता को चुनौती देता आया है और जब तक पीओके को भारत में पूर्ण रूप से शामिल नहीं किया जाता, तब तक उसकी हरकतें रुकने वाली नहीं हैं।
पीएम मोदी लें इंदिरा गांधी से प्रेरणा
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेने की सलाह दी और कहा, “1971 में इंदिरा गांधी ने साहसिक निर्णय लेकर पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटा और बांग्लादेश का गठन कराया। आज भी वैसी ही निर्णायक नेतृत्व की जरूरत है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना की उस सख्त जवाबी कार्रवाई का हिस्सा है, जो हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू की गई। इस ऑपरेशन के तहत लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के पीओके स्थित ठिकानों को निशाना बनाया गया।
काश मैं भी इस हमले में मर जाता: आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत, चपेट में आया भारत का मोस्टवांटेड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/काश-मैं-भी-इस-हमले-में-मर-जाता.webp)
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने एयर स्ट्राइक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार पर करारा प्रहार किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गई है। वहीं भारत का मोस्टवांटेड रऊफ असगर भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है। पूरी खबर पढ़ने करे लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें