Advertisment

Indian Army News: केंद्र सरकार ने बताया भारतीय सेना के तीनों सेनाओं में 1.55 लाख पद खाली

Indian Army News: केंद्र सरकार ने बताया भारतीय सेना के तीनों सेनाओं में 1.55 लाख पद खाली Indian Army News: The central government told that 1.55 lakh posts are vacant in all the three forces of the Indian Army sm

author-image
Bansal News
Indian Army News: केंद्र सरकार ने बताया भारतीय सेना के तीनों सेनाओं में 1.55 लाख पद खाली

नई दिल्ली। भारतीय सेना में जानें का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर आई है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यसभा में सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के तीनों सेनाओं यानि कि जल, थल और वायु में 1.55 लाख पद रिक्त पड़े हुए है। एक लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सशस्त्र बलों के कर्मियों की कमी की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। इन पदों को भरने और युवाओं को आकर्षित करने के लिए तैयारियां की जा रही है।

Advertisment

जवाब में बताया गया कि कहां पर कितने पद खाली है। उन्होंने बताया कि मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में 509 पद रिक्त है तो तो वहीं जेसीओ व अन्य रैंक के 1,27,673 पद भी रिक्त है। मंत्री ने कहा कि सेना द्वारा नियोजित नागरिकों में ग्रुप ए में 252 पद खाली हैं, ग्रुप बी में 2,549 पद खाली है और ग्रुप सी में 35,368 पद खली है।

जवाब में बताया कि भारतीय वायुसेना में 7,031 पद खाली है। इनमें 721 अधिकारियों, 16 चिकित्सा अधिकारियों, 4734 एयरमैन व चिकित्सा सहायक ट्रेड के 113 पद अभी खाली पड़े है। वहीं नौसेना में 12,428 पद खाली हैं। राज्य मंत्री के मुताबिक नौसेना में 1,653 अधिकारियों, 29 चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों और 10,746 नाविकों की भी कमी है। सिविलियन कर्मचारियों में ग्रुप ए में 165, ग्रुप बी में 4207 और ग्रुप सी में 6,156 पद खाली हैं।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि खाली पड़े पदों को भरने के लिए कई कदम उठाया जा रहे है। इतने ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए कई चरण में ड्राइव आयोजित की जाएगी। अभी सरकार की तरफ से या फिर इंडियन आर्मी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है। इतने ज्यादा पद खाली है तो इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्दी कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही देखने को मिल सकती है।

Advertisment
सरकारी नौकरी Indian Navy Jobs indian army jobs जॉब्स भर्ती इंडियन आर्मी indian army 1.55 lakh post vacant jobs notification नेवी जॉब्स भारतीय सेना में नौकरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें