/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Jammu-and-Kashmir-Terrorist-Attack.webp)
Indian Army killed three terrorists in Kupwara district of Jammu and Kashmir He was trying to infiltrate into India from LoC Hindi news
Jammu and Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया है। वहीं, राजौरी जिले में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, राजौरी में दो से तीन आतंकवादियों को छिपे होने की सूचना थी। कुपवाड़ा जिले में दो इलाकों में मुठभेड़ जारी है।
पहली मुठभेड़ तंगधार सेक्टर में बुधवार शाम को शुरू हुई थी, जहां शुरुआती गोलीबारी के बाद बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजौरी के गांव खेली मोहरा लाठी और दंथल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान 28 अगस्त को आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ और खेरी मोहरा इलाके के पास ही आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी।
सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर
चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने कुपवाड़ा के तंगधार और माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की 2 कोशिशों को विफल कर दिया है। सेना ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि, सेना ने आतंकवादियों की हरकत देखने के बाद आतंकवाद विरोध अभियान को शुरू किया गया।
https://twitter.com/ANI/status/1828983580678107280
आतंकी समूहों ने खराब मौसम के दौरान अरमुई घुसपैठ मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को पूरी तरह से विफल कर दिया है। वहीं, सेना के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर और भी आतंकियों के मिलने की आशंका जताई जा रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1828992243480334730
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें